भाड़ में जाओ…हार्दिक पंड्या को गर्लफ्रेंड माहिका के सामने कहा गया ऐसा, जानिए फिर क्या हुआ?

हार्दिक पंड्या सिर्फ क्रिकेट के मैदान ही नहीं उसके बाहर भी अकसर सुर्खियों में छाए रहते हैं. क्रिसमस के दिन भी कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद पंड्या सोशल मीडिया पर छा गए. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हाल ही में क्रिसमस डिनर के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति में फंस गए, लेकिन उन्होंने इसे शांत और समझदारी से संभाला. हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ क्रिसमस मनाने के बाद एक रेस्टोरेंट से निकल रहे थे और इस दौरान उन्हें एक फैन ने भाड़ में जाओ कह दिया.

हार्दिक पंड्या ने फैन के कमेंट को किया इग्नोर

अपने पसंदीदा क्रिकेटर पंड्या को लाइव देखने की उम्मीद में प्रशंसक रेस्टोरेंट के बाहर इंतजार कर रहे थे और जैसे ही वहो अपनी कार की ओर बढ़े, फैंस उनके चारों ओर जमा हो गए. शुरुआत में हार्दिक कुछ प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेने के लिए तैयार हो गए. लेकिन भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के कारण एक प्रशंसक उनके पास तस्वीर खिंचवाने के लिए करीब ना आ सकता. इसके बाद हार्दिक ने सेल्फी दिए बिना ही वहां से जाने का फैसला किया जिसके बाद वो फैन नाराज हो गया. गुस्से में आकर उस फैन ने इस क्रिकेटर को अपशब्द कहते हुए कहा, “भाड़ में जाओ.” गजब की बात है कि इसके बावजूद हार्दिक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ये साफ नहीं है कि हार्दिक ने वो टिप्पणी सुनी या जानबूझकर उसे अनदेखा कर दिया. खैर चाहे जो भी हो, वो शांत रहे और बिना कोई प्रतिक्रिया दिए या हंगामा किए चलते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन पंड्या के शांत स्वभाव को सलाम कर रहे हैं.

पंड्या हो गए थे नाराज

बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या बेहद नाराज हो गए थे और इसकी वजह थी उनकी गर्लफ्रेंड माहिका की गलत तस्वीरें खींचना. दरअसल माहिका मुंबई में एक रेस्टोरेंट में गई हुई थी, जहां एक गलत एंगल से उनकी तस्वीरें क्लिक की गई जो हार्दिक पंड्या को पसंद नहीं आई. इसके बाद उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई. लेकिन आज जिस तरह से पंड्या ने इस मामले को हैंडल किया वो सच में कमाल है.