बेंगलुरु के स्टेडियम में मैच के दौरान महिला के लिए चाकुओं से हमला, तीसरी बार हुई ऐसी वारदात

बेंगलुरु के फुटबॉल स्टेडियम में खेल के रोमांच के बीच हुई चाकुबाजी ने अचानक ही दहशत फैला दी. साथ ही स्टेडियम की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए. ये सबकुछ एक महिला को लेकर हुए झगड़े के चलते हुआ. चाकुओं के हमले का नजारा KSFA सुपर डिवीजन लीग में बेंगलुरु यूनाइटेड और स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला था. पुलिस के मुताबिक हमला उस स्थानीय फुटबॉलर सत्या पर किया गया, जिसकी बीते रविवार को उल्लूर में एक महिला को लेकर मैथ्यू नाम के शख्स से लड़ाई हो गई थी.

चश्मदीदों ने बताया घटना का हाल

स्टेडियम में मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक स्टेडियम में सत्या के पीछे तकरीबन 6 लोग भाग रहे थे. वो उसका पीछा कर रहे हैं. उनके पास चाकू जैसे हथियार भी थे, जो कि उन्होंने अपने कपड़ों के अंदर छिपा रखे थे. लोगों के मुताबिक ये घटना मैच के पहले हाफ की है.

चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावरों से बचने के लिए सत्या छिपने के लिए बेसमेंट की ओर भागा. लेकिन, वहां भी पीछा करते हुए एक हमलावर पहुंच गया. आखिर में KSFA के अधिकारियों के शोर मचाने पर हमलावरों को पीछे हटना पड़ा. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई थी. लेकिन, इससे पहले पुलिस वहां पहुंच पाती, हमलावर भाग निकले.

पुलिस की जांच में क्या सामने आया?

पुलिस की मानें तो सत्या और मैथ्यू का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उल्लूर में पहले इन दोनों की कोई शिकायत दर्ज हुई थी.

तीसरी बार वारदात से दहशत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

स्टेडियम में घटी इस घटना से टीम अधिकारी दहशत में हैं और उन्होंने ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. टीम अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में स्टेडियम के अंदर और आसपास ये तीसरी ऐसी घटना है. इससे पता चलता है कि यहां की सुरक्षा अभी चाक-चौबंद नहीं है. कोई भी आसानी से अंदर आ सकता है. ऐसे में ये सिचुएशन खतरे से खाली नहीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि KSFA ऐसे हादसों को आगे रोकने के लिए जल्दी ही कुछ बड़े कदम उठाएगी.