बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दिल्ली से मुंबई जा रही एक फ्लाइट में बाल-बाल बच गए, इन दोनों दिग्गजों के साथ फ्लाइट में दिल दहला देने वाली घटना घटी. अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस घटना के बारे में फैंस को बताया. यह खतरनाक पल इतना डरावना था कि अनुपम खेर भी घबरा गए.
अनुपम खेर-अजिंक्य रहाणे के साथ हुआ कुछ ऐसा
दरअसल, अनुपम खेर और अजिंक्य रहाणे ने एक-साथ दिल्ली से मुंबई के लिए उठान भरी थी. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा भी फ्लाइट में अपनी बेटी के साथ सफर कर रही थीं. तभी फ्लाइट ने लैंडिंग के दौरान दोबारा उड़ान भर दी. जिसके बाद फ्लाइट में हर कोई डर गया. हालांकि, कुछ देर बाद फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हो गई, तब सभी ने राहत की सांस ली. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का एक छोटा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रहाणे भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.
Dearest @ajinkyarahane88 ! It was so wonderful to travel with you from Delhi to Mumbai! Have always been an admirer of you as an ace player. But loved your humility and grace as a person too! Sorry! Me and my language was fine and decent till our plane touched down and then pic.twitter.com/ARfNZjqxP6
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 17, 2025
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय अजिंक्य रहाणे आपके साथ दिल्ली से मुंबई तक का सफर बहुत ही शानदार रहा. एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा से आपका फैन रहा हूं. लेकिन एक इंसान के तौर पर आपकी विनम्रता और शालीनता भी मुझे बहुत पसंद आई. माफ करना. मैं और मेरी भाषा तब तक ठीक और सभ्य थी जब तक हमारा विमान जमीन पर नहीं उतरा और फिर अचानक वापस उड़ान भर गया. उस डरावने पल ने मुझे सज्जन बनने नहीं दिया और मेरे मुंह से कुछ अच्छे शुद्ध हिंदी शब्द निकल गए. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब हम दोनों एक-दूसरे को एक से ज्यादा वजहों से याद रखेंगे. हमेशा प्यार और दुआएं. जय हिंद.’
रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. मौजूदा सीजन में वह अभी तक 4 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने उनके बल्ले से सिर्फ 1 बड़ी पारी देखने को मिली है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 159 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा वह एक बार भी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.