बांग्लादेश क्रिकेट में एक बड़ा विवाद चल रहा है, जो अब जान से मारने की धमकियों तक पहुंच गया है. बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने खुलासा किया है कि उन्हें खिलाड़ियों के हित में बोलने के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ये पूरा बवाल बीसीबी के फाइनेंस कमिटी चेयरमैन नजमुल इस्लाम के विवादित बयानों से जुड़ा है. जिसके चलते CWAB ने बड़ा कदम उठाया और खिलाड़ियों ने किसी भी मैच के लिए मैदान पर उतरने से मना कर दिया.
CWAB अध्यक्ष को मिल रही जान से मारने की धमकी
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट में ये भूचाल बीसीसीआई के एक बड़े फैसले के बाद आया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को उनकी टीम से हटा दिया था, जिसके पीछे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर सुरक्षा चिंताएं मानी गईं. इस फैसले ने बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड (BCB) में भारी नाराजगी पैदा की. वहीं, BCB के वरिष्ठ अधिकारी नजमुल इस्लाम ने खिलाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान भी दे दिया, जिसके चलते पूरे देश में खिलाड़ियों ने विरोध जताया और क्रिकेट गतिविधियों का बहिष्कार शुरू कर दिया.
मोहम्मद मिथुन ने किया ये खुलासा
मोहम्मद मिथुन ने क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर खिलाड़ियों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए आवाज उठाई. लेकिन अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मोहम्मद मिथुन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘यह सच है मुझे जान से मारने की धमकियां मिली हैं और मुझे ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ. यह मेरे जीवन में पहली बार हुआ है. मुझे याद नहीं कि मैं कभी किसी विवादित बात में शामिल हुआ हूं. यह मेरी समझ से परे है, मैंने कब देश के खिलाफ बात की है?’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझूं, क्योंकि मेरे साथ ऐसा पहली बार हो रहा है. मैंने देश के खिलाफ कोई शब्द नहीं बोला, मैंने सिर्फ क्रिकेट और खिलाड़ियों के हित में बात की है. इसमें कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है. क्योंकि मैं एक संगठन का अध्यक्ष हूं, अगर मैं खिलाड़ियों के अधिकारों की बात नहीं करूंगा, तो इस पद पर रहने का क्या मतलब है? देश से ऊपर कोई नहीं है.’