फुटबॉल टीम में गोलकीपर, मगर क्रिकेट में रचा इतिहास, दुनिया के इन 6 क्रिकेटरों के क्लब में शामिल

Caiomhe Bray: एक फुटबॉलर का क्रिकेट के मैदान पर आकर छा जाना कोई बड़ी बात नहीं. एमएस धोनी, एलिस पेरी, जैसे इसके कुछ बड़े उदाहरण हैं. लेकिन, जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 17 फुटबॉल टीम की गोलकीपर कुईवाह ब्रे ने क्रिकेट में अपनी कामयाबी की नई गाथा लिखी है, वो जरा हटकर है. 16 साल की कुईवाह ब्रे ने WBBL की पिच पर जो किया है, वो उन्हें ऐसा करने वाली दुनिया की 6 क्रिकेटरों की लिस्ट में तो शुमार कराता ही है. साथ ही उन्हें उनके बीच सबसे युवा होने का तमगा भी दिलाता है.

WBBL में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

अब सवाल है कि कुईवाह ब्रे ने किया क्या है? 16 साल की इस खिलाड़ी ने WBBL में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा है. ऑस्ट्रेलिया की इस महिला T20 लीग में भले ही ऐसा करने वाली वो 7वीं क्रिकेटर हैं. मगर इतिहास ये है कि वो WBBL में हैट्रिक लेने वाली सातों खिलाड़ियों में सबसे युवा हैं. कुईवाह ब्रे से पहले निकोल बोल्टन, जेमा ट्रिस्कारी, एमी सैटर्थवेट, डेन वैन निकर्क, मारिजेन कैप और डर्सी ब्राउन ने भी WBBL में हैट्रिक ली है.

इंजरी ने फुटबॉल पर लगाया ब्रेक, क्रिकेट से जुड़ा नाता

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एलिस पेरी की तरह कुईवाह ब्रे भी डबल स्पोर्ट्स की खिलाड़ी बनकर उभर रही हैं. क्रिकेट से उनका कनेक्शन तब जुड़ा जब इंजरी के चलते उनके फुटबॉल खेलने पर ब्रेक लगा. उन्होंने फिर ऑस्ट्रेलिया की महिला T20 लीग को प्राथमिकता देनी शुरू की. सिडनी सिक्सर्स से 3 साल के हुए करार के साथ ही उनके फुटबॉल टीम की गोलकीपर कुईवाह ब्रे के क्रिेकेट में आगे बढ़ने की गाड़ी चल पड़ी.

सिडनी सिक्सर्स की ऑलराउंडर

फुटबॉल की गोलकीपर कुईवाह ब्रे क्रिकेट में ऑलराउंडर हैं. सिडनी सिक्सर्स से उनके करार की शुरुआत पिछले सीजन से हुई. उन्होंने अपने पहले सीजन में 10 मैच खेलकर WBBL में 10 विकेट लिए और 37 रन बनाए थे. मगर मौजूदा सीजन में उनकी चर्चा हो रही है क्योंकि वो महिला बिग बैश में हैट्रिक लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन चुकी हैं.

एलिस पेरी की तरह बनने की तमन्ना

कुईवाह ब्रे ने WBBL में अपनी हैट्रिक 15 नवंबर को सिडनी थंडर के खिलाफ खेले मुकाबले में पूरी की. उन्होंने टीम की कप्तान लिचफील्ड, अनिका लीरॉयड और लॉरा हैरिस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. 16 साल की कुईवाह ब्रे की इच्छा फुटबॉल और क्रिकेट दोनों खेलने की है. वो इन दोनों खेलों में एलिस पेरी की तरह ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना चाहती है.