ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. इस दौरान टीम की कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सवाल उठा है, जिसमें प्रतिका रावल भी हैं. मगर इन सवालों के बीच प्रतिका रिकॉर्ड्स बनाए जा रही हैं.
(Photo: PTI)
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2025 के करो या मरो वाले मुकाबले में प्रतिका ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर टीम इंडिया को शतकीय साझेदारी वाली शुरुआत दिलाई और इस दौरान रिकॉर्ड बना दिया.
(Photo: PTI)
प्रतिका ने अपनी पारी के दौरान जैसे ही 12 रन पूरे किए, उनके वनडे क्रिकेट में 1000 रन हो गए. इसके साथ ही उन्होंने महिला वनडे में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. (Photo: PTI)
प्रतिका ने अपने वनडे करियर की 23वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की. इस तरह उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लिंडसे रीलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने भी 23 पारियों में ही ये कमाल किया था.
(Photo: PTI)
मगर एक मामले में प्रतिका ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया. भारतीय ओपनर ने सिर्फ डेब्यू से सिर्फ 304 दिन के अंदर ये 1000 रन पूरे किए. इस तरह उन्होंने लॉरा वूल्वार्ट (734 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. (Photo: PTI)