पैट कमिंस की होगी वापसी? Ashes के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के ऐलान के बाद आया बड़ा अपडेट

Pat Cummins Comeback: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच से ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस बाहर हैं. लेकिन, लोअर बैक इंजरी के चलते पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुने जाने वाले कमिंस की वापसी को लेकर अब बड़ा अपडेट है. पैट कमिंस के सीरीज के दूसरे टेस्ट में लौट आने की संभावना है.

कमिंस ने शुरू की गेंदबाजी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चोटिल हुए पैट कमिंस ने गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. उन्होंने बुधवार यानी 5 नवंबर को नेट्स पर 8 ओवर डाले. बेशक, नेट्स पर कमिंस की गेंदबाजी में वो धार और रफ्तार नहीं दिखी, जो होती है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, पहला टेस्ट शुरू होने तक वो अपनी गेंदबाजी की वो कमी भी दूर कर लेंगे.