पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ीं, मुशीर को बल्ला दिखाने के मामले में होगी जांच

पृथ्वी शॉ और विवाद एक-दूसरे की तरफ खिंचे चले आते हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज अच्छी वजहों के बजाए गलत कारणों से ही सुर्खियां बटोरते हैं. फिर चाहे मैदान पर अच्छा प्रदर्शन भी किया हो, फिर भी शॉ किसी न किसी विवाद के कारण फंस जाते हैं. महाराष्ट्र और मुंबई के बीच प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक जमाकर भी पृथ्वी शॉ मुंबई के युवा ऑलराउंडर मुशीर खान से झगड़े के कारण खबरों में बने हुए हैं. अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि शॉ के खिलाफ अब जांच शुरू हो रही है.

मुंबई-महाराष्ट्र के बीच प्रैक्टिस मैच के पहले ही दिन पृथ्वी शॉ और मुशीर खान का झगड़ा हुआ था, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. आरोप लगे थे कि मुशीर और मुंबई के कुछ खिलाड़ियों ने शॉ को स्लेजिंग की थी, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने मुशीर का कॉलर पकड़ लिया था और फिर बल्ला दिखाकर मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन अलग-अलग जांच शुरू कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई एसोसिएशन (MCA) के सेक्रेटरी अभय हड़प ने कहा कि मुंबई की सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग के दौरान टीम के कोच, कप्तान और खिलाड़ी (मुशीर) से इस घटना के बारे में जानकारी ली जाएगी. उन्होंने साथ ही बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान और MCA के सलाहकार दिलीप वेंगसरकर खिलाड़ियों से बात करेंगे और इस मामले की जांच करेंगे. ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर वेंगसरकर मुंबई क्रिकेट टीम के भी पूर्व कप्तान थे और एक वक्त पर BCCI के मुख्य चयनकर्ता भी थे.

सिर्फ MCA ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र एसोसिएशन भी इसी तरह की जांच करेगी. रिपोर्ट में महाराष्ट्र एसोसिएशन के सेक्रेकटर एडवोकेट कमलेश पिसल ने बताया कि वो रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और अगर रिपोर्ट में गंभीर स्थिति पाई गई तो वो दोनों खिलाड़ियों से बात करेंगे. पिसल ने साफ किया कि खिलाड़ियों में अनुशासन का होना सबसे अहम है और अगर इस मामले में अनुशासन का उल्लंघन पाया गया तो एक्शन होगा.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन शुरू होने से पहले मुंबई और महाराष्ट्र के बीच तीन दिन का एक प्रैक्टिस मैच खेला गया. शॉ के लिए ये मैच खास था क्योंकि पिछले सीजन तक वो मुंबई का हिस्सा थे लेकिन इसी साल उन्होंने टीम बदलते हुए महाराष्ट्र का हाथ थाम लिया था. इसके बाद पहली बार वो मुंबई से भिड़ रहे थे. स्टार ओपनर ने मैच के पहले ही दिन अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए शतक जमाया था लेकिन आउट होने के बाद मुशीर ने उन्हें कुछ कहा, जिससे शॉ भड़क गए और सीधे मुशीर से जा भिड़े.