पूरी दुनिया में सबसे बड़ी महिला क्रिकेट लीग में से एक WPL 2026 का आगाज 9 जनवरी से होने वाला है. इस लीग में दुनियाभर की कई बड़ी क्रिकेटर्स शिरकत करने वाली हैं. इस बार 28 दिनों में कुल 22 मैच खेले जाएंगे और इसमें फैंस का मनोरंजन होने की पूरी गारंटी है. इस लीग के शुरू होने से पहले जानिए महिला क्रिकेट के वो नियम जो पुरुष क्रिकेट से अलग हैं. साथ ही आपको बताएंगे महिला और पुरुष क्रिकेटरों के बल्लों में क्या फर्क होता है. क्या आप जानते हैं कि महिला और पुरुष क्रिकेट में सबसे बड़ा अंतर गेंद के वजन का होता है. इसके अलावा मैदान के बीच में जो घेरा होता है वो भी महिला क्रिकेट में अलग साइज का होता है.
महिला क्रिकेट और पुरुष क्रिकेट में बॉल का फर्क
महिला क्रिकेट में पुरुष क्रिकेट के मुकाबले हल्की गेंद का इस्तेमाल होता है. आमतौर पर महिला क्रिकेट में 140 से 151 ग्राम की बॉल की इस्तेमाल की जाती है वहीं पुरुष क्रिकेट में इसका वजन 155 से 165 ग्राम होता है. हालांकि दोनों ही क्रिकेट में बॉल्स का साइज बराबर होता है. महिलाओं की ताकत और स्पीड को ध्यान में रखकर महिला क्रिकेट की बॉल को हल्का बनाया गया है. इससे उन्हें ज्यादा स्विंग और मूवमेंट मिलती है.
महिला क्रिकेट में छोटा इनर सर्कल
महिला क्रिकेट में पुरुष क्रिकेट के मुकाबले इनर सर्कल छोटा होता है. आईसीसी नियमों के मुताबिक महिला क्रिकेट में रेडियस का इनर सर्कल 23 मीटर का होता है, जबकि पुरुष क्रिकेट में इसकी लंबाई 27.43 मीटर होती है. महिलाओ की ताकत को ध्यान में रखते हुए ही इसका साइज थोड़ा कम किया गया है. थोड़ा छोटा सर्कल होने की वजह से महिला क्रिकेट पावरप्ले में ज्यादा जोखिम ले सकती हैं.
महिला और पुरुष क्रिकेटर्स के बैट में अंतर
महिला और पुरुष क्रिकेटर्स के बल्लों में भी काफी अंतर होता है. पुरुषों का बल्ला आमतौर पर 1134g से 1360g तक होता है जबकि महिलाओं का बल्ला थोड़ा हल्का होता है. इसका वजन 1049g से 1190g तक जाता है. महिलाओं की औसत ताकत और स्विंग स्पीड को ध्यान में रखकर बल्ला हल्का रखा जाता है. पुरुषों के बल्ले का हैंडल थोड़ा लंबा होता है और उसकी चौड़ाई भी ज्यादा होती है. पुरुष क्रिकेटर्स के बल्ले के हैंडल का सर्कम्फरेंस 36-38mm तक होता है वहीं महिलाओं का हैंडल 34 से 36 mm होता है. महिला क्रिकेटर्स शॉर्ट हैंडल या हैरो साइज़ बल्लों का इस्तेमाल करती हैं, बल्लों की लंबाई खिलाड़ी के आधार पर निर्भर करती है.