IPL 2026 Auction: कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों… दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियां उधमपुर के बृजेश शर्मा पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. इस अनजान खिलाड़ी ने पत्थर भी तबीयत से उछाला और वो आईपीएल के आसमान में उन्होंने सुराख भी कर दिया है. बृजेश शर्मा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनपर राजस्थान रॉयल्स ने दांव लगाया है. इस खिलाड़ी को वैसे तो महज 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा गया है लेकिन बड़ी बात ये है कि 27 साल की उम्र तक इस खिलाड़ी को कोई नहीं जानता था लेकिन अब इन्हें दुनिया जानने लगी है.
बृजेश के पिता हैं मजदूर
बृजेश को क्यों आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, ये आगे बताएंगे लेकिन पहले जानिए इस खिलाड़ी का संघर्ष. बृजेश बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता उधमपुर में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं. मां एक स्कूल में साफ-सफाई का काम करती थीं और अब उनका बेटा बृजेश आईपीएल में खेलता नजर आएगा.
बृजेश शर्मा वैसे तो उधमपुर के रहने वाले हैं लेकिन उन्हें आईपीएल में एंट्री बंगाल प्रो टी20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर मिली है. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इस साल सोबिस्को स्मैशर्स मालदा के लिए खेला और उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए. बृजेश का कमाल प्रदर्शन देखकर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ट्रायल का न्योता दिया और ये खिलाड़ी उसमें पास हो गया.
Apart from Auqib Nabi, another player from J&K Brijesh Sharma got picked at the #IPLAuction. He is a right-arm pacer and had attended Rajasthan Royals trials, who got him at his base price of ₹30 Lakh. #RR pic.twitter.com/EpGaGVpOLX
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) December 16, 2025
राजस्थान ने कई अनजान खिलाड़ियों को दिया मौका
राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ बृजेश शर्मा ही नहीं अमन राव, रवि सिंह, विग्नेश पुथुर जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है. सुशांत मिश्रा, यश राज पुंजा जैसे अनजान खिलाड़ियों को भी राजस्थान ने अपनी टीम में जगह दी है. अब देखना ये है कि राजस्थान इन खिलाड़ियों को कब और कैसे मौका देता है.