पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप के 10वें मैच से पहले पूरा ड्रामा खड़ा कर दिया. ये टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलने देरी से स्टेडियम पहुंची क्योंकि वो चाहती थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पाकिस्तानी टीम से माफी मांगें. मैच रेफरी पाकिस्तानी टीम के पास गए भी और इसके बाद पीसीबी ने दावा किया कि उन्होंने कप्तान, मैनेजर और हेड कोच से माफी मांगी ली है लेकिन अब इस मामले पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स हैं कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान की टीम से तो छोड़िए किसी से माफी नहीं मांगी है.
मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने माफी नहीं मांगी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या कप्तान से माफी नहीं मांगी है. रिपोर्ट्स की मानें तो माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं था क्योंकि मैच रेफरी ने कोई गलती की ही नहीं थी. दरअसल पायक्रॉफ्ट ने ही पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा, टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा और हेड कोच माइक हेसन को अपने कमरे में बुलाया था, इसका मकसद गलतफहमियों को दूर करना था. बता दें पीसीबी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया है वो म्यूट है, यानि उसमें कोई आवाज नहीं है. मतलब पीसीबी मीडिया में आकर इस तरह के झूठे दावे कर रही है.
PCB chairman Mohsin Naqvi wins the battle against the ICC after Andy Pycroft apologises to Pakistan manager, captain.#PAKvUAE | #Cricket | #Pakistan | #MohsinNaqvi | #AsiaCup2025 | #Dubai pic.twitter.com/nQa4CV8uSn
— Khel Shel (@khelshel) September 17, 2025
मोहसिन नकवी ने किया माफी का दावा
मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान और यूएई के मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने साफतौर पर कहा कि मैच रेफरी ने पाकिस्तानी टीम से माफी मांगी है. उन्होंने ये कहा है कि ऐसा वाकया नहीं होना चाहिए था. नकवी ने दावा किया कि उन्होंने आईसीसी से मांग की थी आचार संहिता उल्लंघन का मामला जो 14 सितंबर को हुआ था उसकी जांच करें. मोहसिन नकवी के इस ऐलान के बाद पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबला खेला और उसे 41 रनों से जीत मिली. इसके साथ ही वो सुपर-4 में पहुंच गया है और अब भारत से पाकिस्तान का मुकाबला 21 सितंबर को होगा.