साउथ अफ्रीका क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. 2 साल पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एक स्टार खिलाड़ी ने यू टर्न ले लिया है. यानी इस खिलाड़ी ने अपना संन्यास वापस ले लिया है. वह एक बार फिर वनडे क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है. वह अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर टीम का हिस्सा भी होगा. इस खिलाड़ी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
स्टार खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू टर्न
साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया है. ODI क्रिकेट से 2023 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले चुके डी कॉक एक बार फिर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने पाकिस्तान दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल किया है, जो सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज है.
साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, ‘क्विंटन की सफेद गेंद वाली टीम में वापसी हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. जब हमने पिछले महीने उनके भविष्य के बारे में बात की थी, तो यह साफ था कि उनमें अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की प्रबल महत्वाकांक्षा है. हर कोई जानता है कि वह टीम में क्या गुण लाते हैं, और उनकी वापसी से टीम को ही फायदा होगा.’
खबर अपडेट हो रही है…