एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इसके लिए ज्यादातर वो खुद ही जिम्मेदार है. मैच अधिकारियों के एरिया (PMOA) में वीडियो बनाए जाने के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बार फिर मैच रेफरी को ही जिम्मेदार ठहराया है. उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भेजे अपने जवाब में मैच रेफरी पर निशाना साधते हुए सारा ठीकरा उसी के सिर पर फोड़ दिया है. PMOA में वीडियो बनाने के मामले में ICC ने नाराजगी जताई थी और PCB को कड़ा ई मेल भेजकर जवाब मांगा था.
खबर अपडेट की जा रही है….