पाकिस्तान क्रिकेट में गजब हो गया, कप्तान को ही बना दिया सलाहकार, PCB ने दिया हार का इनाम

नया दिन और नया ड्रामा. पाकिस्तान क्रिकेट की कहानी बदलने को तैयार नहीं है. मोहम्मद रिजवान को अचानक वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक सनसनीखेज फैसला लेकर सबको चौंका दिया है. बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद को ही अब PCB में इंटरनेशनल क्रिकेट कंसल्टेंट के पद पर पर नियुक्त कर दिया है. यानि शान मसूद अब टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े मामलों में PCB के लिए सलाहकार का काम भी करेंगे और बड़े फैसले लेंगे.

पाकिस्तानी मीडिया से आई रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार 24 अक्टूबर को PCB के विवादित मुखिया मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर एक डिनर इवेंट के दौरान शान मसूद को कंसल्टेंट (इंटरनेशनल क्रिकेट) बनाने का ऐलान किया. इस डिनर इवेंट में नकवी के अलावा शान मसूद समेत पूरी पाकिस्तानी टीम और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भी मौजूद थी. ये डिनर और मसूद को सलाहकार बनाने का ऐलान पाकिस्तानी टीम की करारी हार के एक दिन बाद आया है. दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था.

(खबर अपडेट हो रही है)