Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) का 17वां संस्करण में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 14 सितंबर को हुए भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बाद से कई विवाद ने जन्म लिया। पहले तो भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बाद हाथ न मिलाने पर विवाद हुआ, फिर पाकिस्तान का टूर्नामेंट बहिष्कार करने की गीदर भभकी आई।
अब एशिया कप (Asia Cup) के दौरान एक और हैरान करने वाली खबर आ रही है। जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। खबर आ रही है कि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बैन लगा सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि आईसीसी पाकिस्तान टीम पर प्रतिबंध लगा सकती है। क्या है इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई आईए जानते हैं।
पाकिस्तान टीम को बैन कर सकते हैं Jay Shah
हाल के दिनों में पाकिस्तान को लेकर कई विवाद सामने आए। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद पाकिस्तान ने कई अन्य विवाद भी खड़े किए जिस काम एसीसी से लेकर आईसीसी तक को आपत्ति हुई। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रही है कि आईसीसी अध्यक्ष अब पाकिस्तान टीम पर बैन लगा सकती है।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक प्रभाव के कारण आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर 2 साल का प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यूएई के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की हरकत से आईसीसी नाखुश है। जिस कारण आईसीसी यह कदम उठा सकती है। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं।
PAKISTAN CRICKET TO BE BANNED BY ICC FOR POLITICAL INFLUENCE.
ICC IS LOOKING TO BAN PAKISTAN FOR 2 YEARS FROM INTERNATIONAL CRICKET.
ICC IS VERY UNHAPPY WITH THE WAY PCB ACTED IN ASIA CUP GAME VS UAE & ALSO THEY ARE NOT HAPPY WITH TOO MUCH POLITICAL INFLUENCE IN PCB, EVEN…
— Rajiv (@Rajiv1841) September 19, 2025
आईसीसी ने लगाई फटकार
भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बाद पाकिस्तान यूएई मैच से पहले भी पाकिस्तान ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने विवाद का रूप धारण कर लिया है। दरअसल पाकिस्तान और यूएई मैच से पहले मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट और पाक टीम अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसका वीडियो बनाकर पाक मीडिया मैनेजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है, जोकि आईसीसी के नियमों के विरूध है। पाक की इस हरकत पर अब आईसीसी ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है और पीसीबी से सवाल किया है।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK, PITCH REPORT IN HINDI: क्या कहते हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकडें? जानें कितना होगा इस पिच पर विनिंग स्कोर
एक बार फिर से भिड़ेगे भारत-पाक
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच खेला जा चुका है। जिससे सारे विवाद की शुरुआत हुई थी। अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। भारत-पाक को रविवार यानी की 21 सितंबर को सुपर- 4 मुकाबले में भिड़ना है। जिसके लिए अब दोनो टीमें तैयार हैं।
सभी टीमों को सुपर- 4 में कितने मुकाबले खेलने हैं?
पाकिस्तान को पहला सुपर-4 मैच किस टीम के साथ खेलना है?
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने खास क्लब में मारी एंट्री, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर, धोनी भी छूटे पीछे
The post पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन करेंगे Jay Shah, Asia Cup के बीच हैरान करने वाला पोस्ट वायरल, जानें इसकी सच्चाई appeared first on khelja.