United Arab Emirates vs United States of America: जिस टीम ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करारी मात दी थी अब उस टीम ने एक और कमाल कर दिखाया है. बात हो रही है अमेरिका की जिसने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए यूएई को 243 रनों के बड़े अंतर से हराया. अमेरिका ने दुबई में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में में 292 रन बनाए. जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई. इस तूफानी जीत के साथ ही अमेरिका ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
अमेरिका का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका ने कैसे यूएई को उसके घर पर हराया, ये आगे बताएंगे लेकिन पहले जानिए इस टीम ने क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अमेरिका एसोसिएट देशों में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है. उसके केन्या का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने साल 2007 में स्कॉटलैंड को 190 रनों से हराया था.
अमेरिका ने ऐसे हासिल की रिकॉर्डतोड़ जीत
अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की. ओपनर समित पटेल 5 और शयान जहांगीर सिर्फ 2 ही रन बना पाए. कप्तान मोनाक पटेल भी 15 रन बना सके. अमेरिका ने सिर्फ 28 रन पर 3 विकेट गंवाए. इसके बाद सतेजा मुकामला और मिलिंद कुमार ने कमाल बैटिंग करते हुए चौथे विकेट के लिए 264 रनों की साझेदारी की. सतेजा मुकामला ने 149 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाए वहीं मिलिंद कुमार ने 125 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली.
Biggest Men’s ODI wins for USA
(by runs):
243 runs vs UAE
, 2025*
169 runs vs CAN, 2025
136 runs vs UAE, 2024
134 runs vs PNG, 2021
117 runs vs PNG, 2023#CWCL2 #UAEvUSA
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) November 3, 2025
यूएई का सरेंडर
293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम को उस वक्त झटका लगा जब उसके ऑलराउंडर आलीशान शराफू खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद यूएई के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए. विकेटकीपर आर्यांश 2 रन बना पाए. शोएब खान खाता नहीं खोल सके. मुहम्मद शहदाद ने 18 गेंदों में एक ही रन बनाया. विस्फोटक बल्लेबाज मुहम्मद वसीम 8 रन पर आउट हो गए. यूएई ने सिर्फ 16 रन पर 7 विकेट गंवा दिए. देखते ही देखते यूएई की टीम महज 22.1 ओवर में 49 रन पर ढेर हो गई. अमेरिका के लिए रुशिल उगरकर ने 22 रन देकर 5 विकेट झटके. सौरव नेत्रवलकर ने 8 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट झटके.
(by runs):
, 2025*
, 2025
, 2021