पाकिस्तान के क्रिकेटर सोहेब मकसूद को आखिरकार उनकी कार मिल गई है जिसे बेचने के बाद उनके साथ ठगी हो गई थी. मकसूद ने खुद बताया कि उनके साथ हुए धोखाधड़ी के मामले का अंत हो गया है. लंबे संघर्ष के बाद उन्हें अपनी कार वापस मिल गई है. (PC-INSTAGRAM)
सोहेब मकसूद के साथ मुल्तान में एक कार शोरूम के मालिक ने धोखा किया था. मकसूद ने खुलासा किया कि उन्होंने शोरूम को 1.4 करोड़ रुपये की एक कार बेची थी और बदले में उसे 70 लाख रुपये की एक और गाड़ी मिली थी. हालांकि बाद में उसे पता चला कि कार के कागजात ही नकली थे.(PC-INSTAGRAM)
मकसूद ने अपने साथ हुए धोखे के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद ये मामला काफी बड़ा हो गया. मुल्तान पुलिस ने मकसूद की शिकायत पर काम किया और 9 महीने की कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें जीत मिली.(PC-INSTAGRAM)
मकसूद ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं लगभग नौ महीने बाद मेरी कार वापस पाने में मदद करने के लिए मोहसिन नकवी और मरियम शरीफ का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सच की हमेशा जीत होती है.'(PC-INSTAGRAM)
बता दें सोहेब मकसूद ने पाकिस्तान के लिए 29 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं. वो साल 2021 से ही इस टीम से बाहर हैं.(PC-INSTAGRAM)



