“पाकिस्तान की मां #@#” भारत ने जीता एशिया कप फाइनल, फैंस के रिएक्शन हुए वायरल

"Pakistan's mother #@#" India wins Asia Cup final, fans' reactions go viral

Asia Cup 2025 Final: इंडियन क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हारने के साथ ही इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही है।

फाइनल मुकाबले में इंडिया की ओर से कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन को देख हर कोई काफी ज्यादा खुश है और सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शंस आ रहे हैं।

पांच विकेट से भारत ने जीता मैच

tilak varma

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेले। यह टीम 19.1 ओवर में ही 146 रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव चार विकेट लेने में कामयाब है।

रन चेस के दौरान तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और 19.4 ओवर में इंडिया ने 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ने 5 विकेट रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ सबसे अधिक तीन विकेट लेने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह ने दिया हारिस रउफ़ को उन्हीं की भाषा में जवाब, बोल्ड करने के बाद किया “राफेल सेलिब्रेशन”

फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एक दमदार जीत दर्ज करने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ ला दी। कुछ फैंस ने इंडियन टीम और तिलक वर्मा की तारीफ की साथ ही सभी इंडियन खिलाड़ियों को कंग्रॅजुलते किया। वहीं कुछ फैंस ने पाकिस्तानी प्लेयर्स की खिल्लियां उड़ाई। एक फैन ने पाकिस्तान को गाली दी। वहीं दूसरे ने लिखा बाप हमेशा बाप रहता है। पाकिस्तान यह बात याद कर लो।

FAQs

भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच किसने जीता?

भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया।

भारत ने कितने एशिया कप जीते हैं?

भारत ने कुल 9 एशिया कप जीते हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan Match Highlights: नए विराट कोहली बनकर उभरे तिलक वर्मा, पंत की चालाकी अपना कर भी हारी पाकिस्तान टीम

The post “पाकिस्तान की मां #@#” भारत ने जीता एशिया कप फाइनल, फैंस के रिएक्शन हुए वायरल appeared first on khelja.