भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर हुए सैन्य टकराव का असर दोनों देशों के क्रिकेट पर भी पड़ा है. एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की लगातार मांग होती रही. हालांकि दोनों टीम की मैदान पर 3 बार टक्कर जरूर हुई लेकिन इस दौरान माहौल में तनाव ही रहा और हर बार कोई न कोई विवाद हुआ. भारत के बाद पाकिस्तान ने अब अफगानिस्तान से झगड़ा मोल ले लिया है और इसका असर एक बार फिर क्रिकेट पर पड़ता दिख रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा लड़ाई को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने तीन देशों की टी20 सीरीज के आयोजन की चुनौती खड़ी हो गई है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में बॉर्डर पर लड़ाई छिड़ गई. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर एयरस्ट्राइक पर किए थे. इसके बाद से ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाइन पर घमासान मचा हुआ है और अंधाधुंध गोलाबारी हो रही है. जहां सैन्य टकराव ने दोनों देशों के रिश्तों को खतरे में डाल दिया है. वहीं क्रिकेट के मैदान पर भी दोनों देशों के रिश्ते अब बिगड़ते दिख रहे हैं.
पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगी अफगान टीम?
एक रिपोर्ट में PCB के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बोर्ड अगले महीने होने वाली इस ट्राई-नेशन सीरीज के लिए अफगानिस्तान की जगह दूसरी टीम का विकल्प तलाश रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB के मुखिया मोहसिन नकवी के ICC से दूसरे विकल्प की तलाश के लिए कहा है क्योंकि वो इस टी20 सीरीज का आयोजन हर हाल में करवाना चाहते हैं. नवंबर के आखिरी 2 हफ्तों में पाकिस्तान में ही इस टी0 सीरीज का आयोजन होना है, जिसमें मेजबान टीम के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका को भी हिस्सा लेना है.
PCB की इस तरह की बेचैनी से ये सवाल उठता दिख रहा है कि क्या भारत के बाद अब अफगानिस्तान के साथ भी उसका बाइलेटरल क्रिकेट बंद हो जाएगा? अगर ऐसा होता है तो क्या एशिया कप पर भी इसका असर पड़ेगा क्योंकि एशिया की 2 प्रमुख टीमों के साथ पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ जाएंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी धोखा देगी PCB?
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि पाकिस्तानी बोर्ड श्रीलंका के साथ जनवरी के पहले हफ्ते में भी एक टी20 सीरीज के आयोजन के लिए चर्चा कर रहा है. अगर ये सीरीज होती है तो उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का अच्छा मौका मिल जाएगा. मगर इसके चलते PCB को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का आयोजन होगा, जिसमें कई पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. PCB ने ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को भरोसा दिलाया था कि उसके खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में ये सीरीज उसकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.