न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने की अर्शदीप सिंह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी है. वडोदरा में चल रहे अभ्यास सत्र के दौरान टीम का माहौल काफी हल्का और सकारात्मक नजर आया. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने चिर-परिचित मस्ती भरे अंदाज में दिखे और उन्होंने ऐसा मजेदार पल दिया, ज

नेट प्रैक्टिस के समय जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के लिए रन-अप ले रहे थे, तभी विराट कोहली ने अचानक उनका अंदाज नकल करना शुरू कर दिया. विराट ने अर्शदीप के रन-अप को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया, जिससे वहां मौजूद खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कुछ ही पलों में गंभीर अभ्यास का माहौल ठहाकों में बदल गया.

रोहित शर्मा भी नहीं रोक पाए मुस्कान

इस मजेदार पल के गवाह टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी बने. विराट की इस नकल को देखकर रोहित के चेहरे पर भी मुस्कान साफ नजर आई. इससे साफ पता चलता है कि सीरीज से पहले टीम इंडिया का माहौल काफी अच्छा है और खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ खुलकर समय बिता रहे हैं.

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

विराट कोहली का यह मस्ती भरा अंदाज उनके शानदार फॉर्म की कहानी भी बयां करता है. हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस सीरीज में विराट ने खूब रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया. उनके इस प्रदर्शन से आत्मविश्वास साफ झलक रहा है.

यहां पर देखें वीडियो-

 

 

 

घरेलू क्रिकेट में भी दिखाया दम

लंबे समय बाद विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में भी वापसी की. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए शानदार पारियां खेलीं. एक मैच में शतक और दूसरे में अर्धशतक लगाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनका फॉर्म अभी भी लाजवाब है.

सोशल मीडिया पर भी रहे एक्टिव

सीरीज से पहले विराट ने वडोदरा से कुछ ट्रेनिंग की तस्वीरें भी साझा कीं. इन तस्वीरों में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और अन्य युवा खिलाड़ी नजर आए. यह तस्वीरें उनके लिए खास रहीं क्योंकि काफी समय बाद उन्होंने मैदान से जुड़ी तस्वीरें साझा की थीं.

Leave a Comment