नए शिखर पर रो-कोः रोहित ने सिक्स पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट ने कुम

ई दिल्ली (मंतशा परवीन)। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच संडे को खेले गए ओडीआई मुकाबले में रो-को का क्रेज बरकरार रहा। भारतीय टीम के फॉर्मर कैप्टन रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर बने।

उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट से पहले पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने ये अद्भुत कारनामा किया था। टॉस जीतकर इंडियन टीम ने बॉलिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम के डेरिल मिशेल के तेजतर्रार हाफ सेंचुरी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में आठ विकेट 300 रन का स्कोर खड़ा किया। जब कीवी टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा रहा था, तब मिशेल ने जिम्मेदारी संभालते हुए आक्रामक बैटिंग की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद मिशेल ने 71 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने न्यूजीलैंड को वह गति दी, जिसकी उसे मिडिल आर्डर के पतन के बाद सख्त आवश्यकता थी।

रोहितः छोटी मगर विस्फोटक पारी
रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बैटिंग में माहिर खिलाड़ी हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी उन्होंने तेजी के साथ शुरुआत की, लेकिन बाद में वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और पवेलियन लौट गए। फिर भी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है।

650 सिक्स लगाने वाले पहले बैटर
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए पहले वनडे मैच में 26 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से दो छक्के और तीन चौके निकले। वह काइल जेमीसन की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में कीवी कप्तान माइकल ब्रेसबेल को कैच दे बैठे। मैच में दो सिक्सर जड़ते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 छक्के पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर बने। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था।

क्रिस गेल का तोड़ा रिकॉर्ड
इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ओपनर बैटर बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 329 छक्के हो गए हैं, जबकि गेल ने ओपनर के तौर पर वनडे में 328 छक्के लगाए थे।

सबसे तेज 28 हजार रन पूरे
19वें ओवर में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। उन्होंने 42वां रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगकारा (28016 रन) को पीछे छोड़ा। कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34357 रन) हैं।

44 बॉल पर कोहली की फिफ्टी
22वें ओवर में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 44 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई। विराट ने ग्लेन फिलिप्स की तीसरी बॉल पर सिंगल लिया और अपनी पारी का 50वां रन बनाया।

रो-को को किया सम्मानित
न्यूजीलैंड की पारी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ौदा क्रिकेट संघ की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दोनों को फूल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई चीफ मिथुन मन्हास, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया भी उपस्थित रहे।

गिल का कमबैक
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 25वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 65 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई। गिल ने इंडिया में बतौर कैप्टन पहली वनडे हाफ सेंचुरी लगाई। गिल ने 71 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान गिल ने 3 चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि आदित्य अशोक ने गिल के बल्ले को शांत किया।

न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत
न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग बैटर डेवोन कान्वे और हेनरी निकोल्स ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संयम और आत्मविश्वास के साथ बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। दोनों ने पहले 21 ओवरों तक भारत को कोई सफलता नहीं लेने दी। कान्वे ने ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, निकोल्स ने 69 गेंदों में 62 रन की पारी खेली और आठ चौकों के जरिए स्कोरबोर्ड को गति दी। दोनों बैटर्स ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट्स का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए भारतीय स्पिनरों पर दबाव बनाया।

हर्षित राणा ने बदला मैच का रुख
मैच का रुख 22वें ओवर में बदला जब फास्ट बॉलर हर्षित राणा ने निकोल्स को आउट कर शतकीय साझेदारी तोड़ी। उन्होंने गति में बदलाव करते हुए एक ऑफ कटर फेंकी, जिस पर निकोल्स एज लगा बैठे और विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। 24वें ओवर में राणा ने कान्वे को भी पवेलियन भेज दिया।

Leave a Comment