इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वर्ल्ड स्पोर्ट्स बिजनेस में दिग्गज बन चुकी है. हालिया वैल्यूएशन रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL की कुल ब्रांड वैल्यू अब लगभग 1.52 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है, जो इसे दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल स्पोर्ट्स लीग बनाती है. यह उपलब्धि मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरशिप और फैन बेस की बदौलत हासिल हुई है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
दुनिया की वैल्युएबल स्पोर्ट्स लीग के मामले में IPL अब अमेरिकी लीग NFL के बहुत करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही नंबर 1 बनने की राह पर है. अमेरिकी नेशनल फुटबॉल लीग लंबे समय से नंबर 1 पर काबिज है. NFL की कुल ब्रांड वैल्यू अब लगभग 1.79 लाख करोड़ रुपए है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. बास्केटबॉल की यह अमेरिकी लीग ग्लोबल ब्रांडिंग और स्टार प्लेयर्स की वजह से 1.25 लाख करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है. लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग से काफी पीछे है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
मेजर लीग बेसबॉल (MLB) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. मेजर लीग बेसबॉल (MLB) की कुल ब्रांड वैल्यू अब लगभग 1 लाख करोड़ रुपए हैं. बेसबॉल की यह लीग लंबे सीजन और मजबूत फैन बेस पर टिकी है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले ये लीग भी कहीं नहीं टिकती है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
फुटबॉल की दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आता है. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की कुल ब्रांड वैल्यू लगभग 71 हजार करोड़ रुपए है. ग्लोबल फैंस और बड़े क्लब्स की वजह से यह टॉप 5 में बनी हुई है. लेकिन आईपीएल के मुकाबले में इसकी ब्रांड वैल्यू लगभग आधी है. (PHOTO CREDIT- GETTY)



