दुनिया का सबसे गरीब क्रिकेट बोर्ड है न्यूजीलैंड, खिलाड़ियों की सैलरी चौंका देगी

New Zealand Cricketers Match Fee And Salary: दुनिया भर में क्रिकेट को संभालने के लिए अलग-अलग क्रिकेट बोर्ड हैं, जो आईसीसी के अंडर आते हैं. जैसे भारत का बीसीसीआई, पाकिस्तान का पीसीबी, ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इसी तरह बाकी देशों के बोर्ड हैं. ये बोर्ड अपनी-अपनी टीमों का मैनेज करते हैं और क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं, जिससे उनकी काफी कमाई भी होती है. लेकिन दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स की लिस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) का नाम सबसे अंत में आता है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की कुल कमाई

NZC की कुल कमाई लगभग 75 करोड़ रुपए के आसपास है. भारत जैसे देश में क्रिकेटर किसी सुपरस्टार्स से कम नहीं है, जहां खिलाड़ियों की कमाई और फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा होती है. लेकिन न्यूजीलैंड में स्थिति अलग है. यहां क्रिकेटरों को सुपरस्टार का दर्जा कम मिलता है और उनकी सैलरी भी भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को मिलता है इतना पैसा

न्यूजीलैंड क्रिकेट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की सैलरी उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन, रैंकिंग और अनुभव के आधार पर तय करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 1.65 लाख से 3.18 लाख न्यूजीलैंड डॉलर (करीब 1 करोड़ से 3 करोड़ भारतीय रुपए) के बीच है. दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा जाता है, जो ए प्लस, ए, बी और सी है. ए प्लस में जो खिलाड़ी शामिल होते हैं उसे सालाना 7 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है. वहीं ए कैटेगरी वाले प्लेयर की सैलरी 5 करोड़, बी कैटेगरी के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सबसे कम सी कैटेगरी वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए मिलता है.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की मैच फीस

एक फील्ड जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट दुनिया में सबसे आगे है, वह है महिला और पुरुष क्रिकेटरों के बीच समान वेतन. न्यूजीलैंड ने सबसे पहले इस दिशा में बड़ा कदम उठाया था और 2022 से लागू एक समझौते के तहत महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों की मैच फीस बराबर कर दी थी. इसके तहत एक टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों को 10,250 न्यूजीलैंड डॉलर (5 लाख 30 हजार भारतीय रुपए) की मैच फीस दी जाती है. वनडे के लिए ये आंकड़ा चार हजार न्यूजीलैंड डॉलर (2 लाख भारतीय रुपए) और टी20 के लिए 2500 न्यूजीलैंड डॉलर (1 लाख 29 हजार भारतीय रूपए) है.