‘दिल पर पत्थर रखकर बोला है’… गौतम गंभीर ने ऐसा क्या कहा, जो फैंस ने उड़ा दिया मजाक?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरी मैच में भारतीय टीम ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया था. सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शानदार शतक और विराट कोहली के साथ उनकी बेहतरीन पारी के दम पर 9 विकेट से मैच जीता था. इस मैच ने रोहित और कोहली के करियर पर उठ रहे सवालों को कुछ वक्त के लिए शांत कर दिया. मगर इसके बाद से ही हेड कोच गौतम गंभीर हर किसी के निशाने पर हैं. खास तौर पर उन्होंने रोहित और विराट को लेकर ऐसी बात कही, जिसके बाद फैंस उनका मजाक उड़ाने लगे.

सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया था और 121 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे. वहीं विराट कोहली ने भी लगातार 2 मैच में 0 पर आउट होने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए 74 रन की नाबाद पारी खेली थी. दोनों ने मिलकर 168 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तक पहुंचाया. इन दोनों दिग्गजों की ये पारी और साझेदारी उस वक्त आई, जब इनका वनडे करियर दांव पर है और माना जा रहा है कि हेड कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें भविष्य की टीम में नहीं देख रहे हैं.

टीम इंडिया की इस जीत के बाद अब BCCI ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडिय रिलीज किया है, जिसमें गंभीर टीम के सभी खिलाड़ियों की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रोहित और विराट की साझेदारी का खास जिक्र करते हुए कहा कि मैच को खत्म करना बेहतरीन था. गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी जबरदस्त थी, काफी बेहतरीन थी. रोहित का खास तौर पर जिक्र करूंगा, एक और शानदार शतक और सबसे जरूरी बात ये है कि आपने इसे (मैच को) खत्म किया और विराट ने भी.”

बस फिर क्या था, ये वीडियो आने के साथ ही सोशल मीडिया पर गंभीर के इस बयान पर रोहित-कोहली के फैन मजे लेने लगे. कई यूजर्स ने तो ये तक लिख दिया कि गंभीर ने रोहित और कोहली की ये तारीफ दिल पर पत्थर रखकर की. वहीं एक यूजर ने ये लिखा कि 2025 में काफी जादू हो रहे हैं क्योंकि गंभीर एक ही वाक्य में रोहित और कोहली की तारीफ कर रहे हैं.

अब गंभीर ने क्या वाकई दिल पर पत्थर रखकर दोनों दिग्गजों की तारीफ की या वाकई वो इन दोनों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर खुश थे, ये तो भारतीय कोच ही जानें. मगर इतना जरूर है कि इस सीरीज में लगातार 2 हार के बाद एक जीत ने उन्हें चैन की सांस लेने का मौका दिया होगा. साथ ही अब उनके लिए फैसला लेना पहले से ज्यादा कठिन होगा. टीम इंडिया को 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और उसके लिए रोहित-कोहली के सेलेक्शन पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी.