दिल्ली धमाका को लेकर गौतम गंभीर, शिखर धवन सहित इन क्रिकेटरों ने जताया दुख

दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. इस दर्दनाक घटना में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और NIA की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल की बातें सामने आई हैं. इस घटना पर भारतीय क्रिकेट जगत ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों के लिए दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.