दादागीरी का नतीजा… विराट कोहली के भाई का फूटा गुस्सा, कोच गौतम गंभीर पर निकाली भड़ास

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है. खास तौर पर अपने घर पर ही टीम इंडिया जीत के लिए तरसती दिख रही है. न्यूजीलैंड ने 2024 में भारत आकर टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब साउथ अफ्रीका ने भी टीम इंडिया को धूल चटा दी है. ऐसे वक्त में हर किसी के निशाने पर कोच गौतम गंभीर हैं. आम फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक कोच के फैसलों और तरीकों पर सवाल खड़े किए हैं. मगर इन सबके बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली के बड़े भाई विकास ने तो गंभीर पर तीखा हमला बोलते हुए टीम की हालत को गंभीर की दादागीरी का नतीजा बता दिया है.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच सिर्फ ढाई दिन में गंवा दिया था. वहीं गुवाहाटी टेस्ट मैच में भी उसकी स्थिति एकदम खस्ताहाल रही और यहां भी उसकी जीत की संभावनाएं खत्म हो गईं. ऐसे में टीम इंडिया एक साल के अंदर घर में दूसरी सीरीज गंवाने के करीब पहुंच गई और इसने पूरी टीम के साथ ही हेड कोच को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. ऐसे वक्त में विराट के बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और कई फैसलों को इसकी वजह बता दिया.

एक सोशल मीडिया पोस्ट में विकास कोहली ने टीम की मानसिकता को घेरते हुए लिखा, “एक वक्त था जब हम विदेशों में भी जीतने के लिए खेलते थे. आज हम भारत में ही टेस्ट मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं. यही होता है जब आप दादागीरी दिखाते हो और बेवजह उन चीजों को बदलने की कोशिश करते हो जो सही रहती हैं.” हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया था.

वो इतने में ही नहीं रुके और एक और पोस्ट में सीनियर खिलाड़ियों को जबरदस्ती बाहर करने की जिद को इसका दोष दिया. उन्होंने लिखा, “इसे समझने की कोशिश करते हैं. टीम इंडिया की रणनीति- सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करो. 3/4/5 पर नियमित बल्लेबाजों को हटाओ. गेंदबाज को नंबर 3 पर खिलाओ. ऑलराउंडर्स को खिलाओ. साउथ अफ्रीका की स्ट्रैटेजी- एक सही टेस्ट टीम खिलाओ. स्पेशलिस्ट ओपनर, स्पेशलिस्ट 3/4/5 बल्लेबाज, स्पेशलिस्ट स्पिनर, स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज और शायद एक ऑलराउंडर.”

उन्होंने आगे लिखा कि वो टीम इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन ये सवाल पूछे जाने चाहिए कि इस हालत का जिम्मेदार कौन है. विकास कोहली ने बाद में ये पोस्ट हटा दिए थे लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने टीम इंडिया मैनेजमेंट के तौर-तरीकों पर अपनी आपत्ति जाहिर की है. इससे पहले भी वो ऐसा करते रहे हैं और विवादों में आते रहे हैं.