भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की रवानगी 15 अक्टूबर से होने वाली है और उससे पहले गौतम गंभीर ने भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने बताया कि आखिर क्यों शुभमन गिल ही वनडे टीम के कप्तान बनने के हकदार थे. उन्होंने शुभमन गिल की खासियत बताई. बता दें गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई और अब वेस्टइंडीज को भारत ने 2-0 से हराया है.
गंभीर ने बताया- गिल क्यों बने कप्तान
गौतम गंभीर ने बताया कि शुभमन गिल ने वनडे कप्तानी हासिल की है. गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो वनडे कप्तानी के हकदार हैं. गिल ने काफी मेहनत की है, वो हर पैमाने पर खरे उतरे हैं. बतौर कोच अगर कोई खिलाड़ी सही बात कह रहा है, सही चीजें कर रहा है, मेहनत कर रहा है, उसके काम करने का तरीका सही है, वो खुद आगे खड़ा होकर लीड कर रहा है, तो एक कोच को इससे ज्यादा और क्या चाहिए. और मुझे पता है कि ये उनके लिए मुश्किल है.’
इंग्लैंड सीरीज के लिए किया सलाम
गौतम गंभीर ने कहा, ‘इंग्लैंड का दौरा मुश्किल था. इंग्लैंड का दौरा गिल के लिए सबसे मुश्किल टेस्ट था. पांच टेस्ट मैच, ढाई महीने तक इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना, टीम भी अनुभवी नहीं थी. गिल को और क्या झेलना होगा?’ बता दें शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही वनडे कप्तानी का आगाज कर रहे हैं. ये सीरीज उनके लिए मुश्किल इंम्तिहान होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना बेहद मुश्किल है. मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम रंग में भी है. हालांकि विराट और रोहित की मौजूदगी गिल के काम आ सकती है. खुद गिल के प्रदर्शन पर भी फैंस की नजरें रहेंगी क्योंकि सफेद गेंद से वो एशिया कप में फेल रहे थे.