Daryl Mitchell: जिस पिच पर रोहित और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज फेल हो गए, वहां न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डैरेल मिचेल ने कमाल का शतक ठोका. डैरेल मिचेल ने राजकोट वनडे में 117 गेंदों में नाबाद 131 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने भारतीय स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों का डटकर सामना किया. मिचेल की तकनीक ने भारत के पूर्व क्रिकेटरों को भी हैरानी में डाल दिया क्योंकि कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज को भी उन्होंने बड़ी आसानी से आड़े हाथों लिया. सवाल ये है कि आखिर कैसे डैरेल मिचेल भारत की पिचों पर आसानी से रन बनाते हैं, जबकि वो न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं और वहां की पिच भारत से काफी अलग हैं. इसका राज़ खुद डैरेल मिचेल ने खोला है. मिचेल ने बताया की न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय उपमहाद्वीप में सफलता के लिए स्पेशल पिच डिजाइन की हुई है, जिसपर अभ्यास कर वो यहां खेलने की महारत हासिल कर रहे हैं.
डैरेल मिचेल ने धूल भरी पिच पर की ट्रेनिंग
डैरेल मिचेल ने कहा कि उन्होंने साउथ आइलैंड के लिंकन में बने टेंट में, धूल भरी पिचों पर कई सुबहें बिताई हैं, ताकि दुनिया के इस हिस्से में खेल की योजना बनाने के तरीके खोज पाएं. मिचेल ने कहा, ‘ये वो चीजें हैं जो बहुत से लोग नहीं देख पाते… वो मेहनत जो आप चकाचौंध और टीवी से दूर रहकर करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जब आपको उसका फल मिलता है तो हमेशा अच्छा लगता है’
भारत के खिलाफ पिछले 4 मैच में 3 शतक
भारत के खिलाफ डैरेल मिचेल का बल्ला शतक से नीचे बात ही नहीं कर रहा है. इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में से तीन में शतक लगा दिए हैं. उन्होंने पिछले चार मुकाबलों में 130, 134, 84 और 131 रन नाबाद बनाए हैं. 34 साल के इस खिलाड़ी ने खासतौर पर एशियाई उपमहाद्वीप में काफी सफलता हासिल की है, जहां उन्होंने 56.03 की औसत से 1,457 वनडे रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. भारत में खेले गए 15 मैचों में उन्होंने 66.75 की औसत से 801 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. पाकिस्तान में उन्होंने 12 मैचों में 48 की औसत से 576 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उन्होंने अभी तक श्रीलंका में वनडे नहीं खेला है.
डैरेल मिचेल करते हैं इन हथियारों का इस्तेमाल
डैरेल मिचेल ने कहा कि न्यूजीलैंड में पिच घास और उछाल भरी होती हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कामयाबी के लिए रास्ते ढूंढने होते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इन हालातों में अच्छी बैटिंग कर सकता हूं. मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने के तरीके तलाशने की कोशिश कर रहा हूं. चाहे वो पैरों का इस्तेमाल हो, स्वीप शॉट हो, या क्रीज का इस्तेमाल हो, ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश कर सकते हैं.’ डैरेल मिचेल का अगला लक्ष्य इंदौर में भी बेहतरीन पारी खेल न्यूजीलैंड को सीरीज जिताना होगा. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को होगा.