टी20I रैंकिंग के नंबर-1 गेंदबाज बने Varun Chakravarthy, बल्लेबाज-ऑलराउंडर में भी ये भारतीय टॉप पर

Varun Chakravarthy

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इस वक्त एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। अभी तक टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों में इन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये अकेले ही भारतीय टीम के लिए मुकाबलों को अपने नाम कर सकते हैं।

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के बारे में हाल ही में एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी खेल प्रेमी बेहद ही खुश नजर आए हैं। दरअसल बात यह है कि, इन्होंने आईसीसी की रैंकिंग में एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है। आईसीसी की रैंकिंग में सिर्फ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ही बस शीर्ष स्थान पर काबिज नहीं है बल्कि इनके साथ ही 2 अन्य खिलाड़ियों ने भी शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है।

टी20आई में नंबर-1 गेंदबाज बने Varun Chakravarthy

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ ही बेहतरीन खेल दिखाया है और इन्होंने कई शृंखलाओं में अकेले ही भारतीय टीम को जीत दिलाई है। आईसीसी के द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग्स को अपडेट किया जाता है और हालिया रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती शीर्ष स्थान पर आ चुके हैं।

वरुण चक्रवर्ती इस वक्त 733 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुँच चुके हैं। इन्होंने कीवी खिलाड़ी जैकब डफ़ी को पीछे छोड़ा है। टी20आई क्रिकेट में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 20 मैचों की 20 पारियों में 35 विकेट अपने नाम किए हैं।

 

इसे भी पढ़ें – India vs United Arab Emirates Match Stats: छक्कों के मामले में रोहित के बराबर आए अभिषेक शर्मा, दुबे और कुलदीप ने भी रचा इतिहास, IND VS UAE मैच में बने 10 रिकॉर्ड्स

The post टी20I रैंकिंग के नंबर-1 गेंदबाज बने Varun Chakravarthy, बल्लेबाज-ऑलराउंडर में भी ये भारतीय टॉप पर appeared first on khelja.