भारतीय टीम इस समय घरेलू सरजमीं पर क्रिकेट श्रृंखला में मुश्किल दौर से गुजर रही है. हाल ही में रायपुर में दक्षिण अफ्रीका से वनडे मैच हारने के बाद टीम इंडिया पर वनडे सीरीज बचाने का दबाव आ गया है. इससे पहले टेस्ट सीरीज भी भारतीय टीम 2-0 से गंवा चुकी है. हालांकि रांची में पहला टेस्ट जीतने के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के दबदबे की उम्मीद थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने रायपुर में उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय टीम अब तीसरे और निर्णायक वनडे के लिए विशाखापट्टनम पहुंच चुकी है, जो 6 दिसंबर को खेला जाएगा.