टीम सेलेक्शन के दिन भारतीय खिलाड़ी को लगी जोर की चोट, बीच मैच से हो गया बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान पर उतरकर अपनी तैयारियों की शुरुआत की. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच इस अनौपचारिक टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे सीनियर टीम के स्टार खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. मगर इस मैच ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को मुश्किल में डाल दिया क्योंकि उसके सिर पर गेंद से जोरदार चोट लग गई. ये सब हुआ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के साथ, जो वैसे तो अपनी तेज रफ्तार बाउंसर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं लेकिन इस बार खुद बैटिंग करते हुए एक गेंद अपने सिर पर खा बैठे. इसके चलते वो बीच मैच से ही बाहर हो गए.

लखनऊ में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन इंडिया ए की पहली पारी में साई सुदर्शन को छोड़कर सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में टेल एंडर्स यानि गेंदबाजों को भी जल्दी ही बैटिंग के लिए उतरना पड़ गया. इंडिया ए के 7 विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए उतरे प्रसिद्ध कृष्णा ने कुछ देर क्रीज पर टिककर स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद भी की. प्रसिद्ध ने एक छक्के और चौके की मदद से 16 रन बना लिए थे कि तभी उनके साथ हादसा हो गया.

ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की एक तेज बाउंसर को प्रसिद्ध कृष्णा समझ नहीं पाए और गेंद जोर से उनके हेल्मेट पर लग गई. जैसे ही गेंद उनके सिर पर लगी, इंडिया ए के फिजियो तुरंत मैदान पर आ गए. इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों के अनुसार सिर पर चोट लगने की स्थिति में खिलाड़ी का कनकशन टेस्ट किया जाता है. प्रसिद्ध के साथ भी ऐसा ही किया गया और फिर जब उन्हें परेशानी होती दिखी तो वो रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए. कुछ ही देर में उन्हें सिर की चोट के कारण मैच से बाहर घोषित कर दिया गया और कनकशन सब्स्टिट्यूशन नियम के तहत उनकी जगह तेज गेंदबाज यश ठाकुर को टीम में शामिल किया गया.

प्रसिद्ध को ये चोट उस दिन लगी, जिस दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना था. अब सवाल ये है कि क्या इस चोट की स्थिति में प्रसिद्ध को सीरीज के लिए चुना जाएगा या नहीं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए नियमों में ये साफ है कि कनकशन के कारण अगर कोई खिलाड़ी बीच मैच से बाहर होता है तो वो अगले 7 दिन तक कोई भी मैच नहीं खेल सकता. प्रसिद्ध की स्थिति में वो 30 सितंबर तक मैदान से बाहर रहेंगे, जबकि 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है.