टीम की हार के बाद स्टेडियम में लगाई आग, नाबालिग फैंस ने कर दिया अग्निकांड

फुटबॉल के सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस भी काफी जोशीले होते हैं. लेकिन फिनलैंड में कुछ फुटबॉल फैंस ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. देश के मशहूर क्लब एफसी हाका के घरेलू मैदान तेहतान केंट्टा, जिसे अंग्रेजी में फैक्ट्री फील्ड के नाम से जाना जाता है, को 7 दिसंबर 2025 को आग लगा दी गई. यह घटना क्लब के टॉप डिवीजन वेइक्कासलीगा से बाहर होने के तुरंत बाद हुई, जिससे गुस्साए फैंस का यह कदम क्लब को आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रभावित कर गया.

स्टेडियम में हुआ भारी नुकसान

स्टेडियम में लगी आग ने भारी तबाही मचाई. 400 फैंस की क्षमता वाला लकड़ी का स्टैंड पूरी तरह जलकर राख हो गया, जहां सिर्फ छत के बीम बच पाए हैं. एडवर्टाइजमेंट बोर्ड और आर्टिफिशियल घास के कुछ हिस्से को भी भारी नुकसान पहुंचा है. अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन क्लब को होने वाले फाइनेंशियल नुकसान की गणना अभी बाकी है. एफसी हाका, जो फिनलैंड के सबसे पुराने और बड़े क्लबों में शुमार है, 1930 के दशक से इसी स्टेडियम को अपना घर बनाए हुए है. इस घटना न केवल क्लब की विरासत पर चोट पहुंची है, बल्कि फुटबॉल समुदाय में अनुशासन और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर गई है.

नाबलिग फैंस ने स्टेडियम में लगाई आग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगाने वाले तीनों फैंस 15 साल से कम उम्र के है, जो घटनास्थल पर मौजूद थे. स्थानीय पुलिस ने उनके इन्वॉल्वमेंट की पुष्टि की है, लेकिन फिनिश कानून के तहत नाबालिग होने के कारण उन पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता. हालांकि,हर्जाने की जिम्मेदारी उन पर आ सकती है, क्योंकि फिनलैंड में नुकसान की भरपाई के लिए न्यूनतम उम्र सीमा नहीं है.

टीम का बुरा हाल

नौ बार के फिनिश चैंपियन फसी हाका का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है. हाका लगातार 15 मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई है. जिसके चलते वह वेइक्कासलीगा तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है और उन्हें 2026 के लिए यक्कोसलीगा में भेज दिया है.