टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार, स्टेडियम में लगे भारत माता की जय के नारे

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर की शुरुआत विवादों के साथ हुई थी और इसका अंत भी बवाल के साथ ही हुआ. ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर में हाथ न मिलाने से शुरू हुआ विवाद, फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी को लेकर हुए ड्रामा तक जारी रही. दुबई में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. मगर इसके बाद ट्रॉफी उठाने के लिए टीम इंडिया को लंबा इंतजार करना पड़ गया और इसकी वजह रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जिनके हाथ से टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

(खबर अपडेट हो रही है)