India A vs South Africa A: बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया-ए ने कमाल वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका-ए पर 34 रनों की बढ़त हासिल कर ली. प्रसिद्ध कृष्णा टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने पहली पारी में 3 विकेट झटके. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के दम पर साउथ अफ्रीका-ए को भारत ने 221 रनों पर ऑल आउट कर दिया. साउथ अफ्रीका-ए के लिए सबसे ज्यादा 134 रन मार्कस एकरमैन ने बनाए लेकिन कप्तान के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए, वो खाता भी नहीं खोल सके.
साउथ अफ्रीका पर बरपा कृष्णा का कहर
इंडिया-ए की पहली पारी 255 रनों पर सिमटने के बाद ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम बड़ी बढ़त हासिल करेगी लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. आकाशदीप और सिराज ने जुबैर हमजा और लेसिगो सेनोक्वाने को आउट किया. टेबा बावुमा पहली गेंद पर आकाशदीप का शिकार बन गए. इसके बाद मिडिल ओवर्स में प्रसिद्ध कृष्णा ने जॉर्डन हरमन को 26 रनों पर निपटा दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर कोनॉर को खाता भी नहीं खोलने दिया और फिर ओखुले सीले को आउट कर उन्होंने साउथ अफ्रीका-ए की पारी ढेर कर दी. दिलचस्प बात ये है कि टीम इंडिया ने प्रसिद्ध कृष्णा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में ही नहीं चुना है.
टीम इंडिया के लिए चिंता की बात
इंडिया-ए के गेंदबाजों ने प्रदर्शन तो अच्छा किया है लेकिन टीम इंडिया के लिए एक चिंता की बात भी है. सिराज और कुलदीप यादव ने इस मैच में काफी खराब गेंदें भी फेंकी. कुलदीप ने 11 ओवर में 66 रन लुटाए. वहीं सिराज ने 12 ओवर में 61 रन दे दिए.