भारतीय क्रिकेट के लिए सितंबर का महीना काफी यादगार रहा. टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3 बार हराया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2 भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ सितंबर 2025 के नॉमिनेट किया गया है. इस अवॉर्ड की रेस में जिम्बाब्वे का एक खिलाड़ी भी शामिल है.
प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी का ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सितंबर 2025 के लिए पुरुष क्रिकेटर ऑफ द मंथ के तीन नॉमिनी चुने हैं. यह अवॉर्ड हर महीने उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जो इंटरनेशनल मुकाबलों में अपनी शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरते हैं. इस बार के भारत से विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस अवॉर्ड की रेस में हैं. वहीं, जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट भी नॉमिनेट किए गए हैं.
अभिषेक शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सितंबर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी. एशिया कप में उन्होंने सात टी20 मैचों में कुल 314 रन ठोके, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. उनकी स्ट्राइक रेट भी 200 से ज्यादा का रहा. इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप का खिताब जीता, और अभिषेक को टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया. खास बात यह है कि उन्होंने पुरुष टी20 इंटरनेशनल में अब तक के बेस्ट बल्लेबाजी रेटिंग अंक 931 हासिल किए.
दूसरी ओर भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खासी परेशानी दी. एशिया कप में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जहां उन्होंने 17 विकेट हासिल किए. उनकी इकोनॉमी रेट 6.27 रही. टूर्नामेंट में कुलदीप ने हर मैच में कम से कम एक विकेट जरूर लिया. उन्होंने 2 मैचों में 4-4 विकेट लेने का कारनामा भी किया. जिसके चलते वह इस बार ये अवॉर्ड जीतने के बड़े दावेदार हैं.