Ravindra Jadeja- Rivaba Jadeja: रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. ये बयान उन्होंने अपने पति को लेकर ही दिया है, जिसमें उन्होंने उनकी खुलकर तारीफ की है. अब पति की तारीफ करना तो ठीक है लेकिन, उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों के बारे में जो कहा, वैसा नहीं कहना चाहिए था. उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों पर गलत काम करने जैसा बड़ा आरोप लगाया है. जबकि अपने पति को लेकर कहा है कि वो अपनी जवाबदारी समझते हैं, इसलिए गलत काम नहीं करते.
रवींद्र जडेजा की तारीफ में क्या बोलीं रिवाबा?
रिवाबा जडेजा ने अपने पति की तारीफ में जो कहा है पहले तो वो जान लीजिए. एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके पति यानी की रवींद्र जडेजाा को क्रिकेट खेलने के लिए लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेक देशों में जाना होता है. लेकिन, उसके बावजूद उन्होंने आज तक कोई व्यसन नहीं किया. मतलब उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया.
रिवाबा ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप
रिवाबा ने यहां तक तो अपने पति की तारीफ की. लेकिन, इसके आगे टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों पर आरोप ही लगाए. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के बाकी सारे खिलाड़ी गलत काम करते हैं. रिवाबा हालांकि किस तरह के गलत कामों की ओर इशारा कर रही थीं, उस बारे में साफ नहीं हो सका.
रिवाबा जडेजा ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि उनके पति को उस तरह के गलत काम करने में कोई रोक-टोक है. वो भी चाहें तो कर सकते हैं. मगर वो नहीं करते हैं क्योंकि वो अपनी जवाबदारी को अच्छे से समझते हैं.
गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री हैं रिवाबा
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा इन दिनों गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज ना होने के चलते फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं. पिछले दिनों जडेजा अपनी IPL टीम के बदलने को लेकर भी चर्चा में थे. IPL 2026 में वो अब चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में खेलते दिखेंगे.जडेजा ने अपने IPL करियर की शुरुआत भी राजस्थान रॉयल्स से की थी. और अब वो एक बार फिर से उसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते दिखेंगे.