अनाया बांगर ने टीम इंडिया की खातिर बड़ा कदम उठाया है. उनका ये कदम भारत की महिला क्रिकेट टीम को लेकर है, जो फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. (Photo: Instagram)
अनाया बांगर मुंबई में रहती हैं. और, ऐसे में जब 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का अहम मुकाबला खेला गया तो अनाया बांगर भी उसका हिस्सा बनने और टीम इंडिया की हौसलाआफजाई करने डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंची. (Photo: Instagram)
लड़का से लड़की बनने के बाद ये पहली बार है, जब अनाया बांगर भारत के किसी क्रिकेट स्टेडियम में नज़र आई हैं. अनाया बनने से पहले उनकी पहचान आर्यन बांगर के तौर पर थी, जो अंडर एज लेवल पर सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ क्रिकेट खेल चुका था.(Photo: Instagram)
अनाया बांगर ने डीवाई पाटिल स्टेडियम जाकर ना सिर्फ टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सपोर्ट किया बल्कि वहां से अपनी तस्वीरें भी इंस्टा स्टोरी में शेयर की. (Photo: Instagram)
अनाया बांगर, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं, बाकी फैंस की तरह अनाया बांगर का सपोर्ट भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के काम आया और वो महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. (Photo: Instagram)



