“जो होना था हुआ, अगले मैच में देखो क्या करेंगे हम”, इंडिया से बुरी तरह लताड़े जाने के बाद भी हार नहीं मान रहे Salman Agha, अगले मैच का है इंतज़ार

"Whatever had to happen has happened, let's see what we do in the next match." Salman Agha is not giving up even after being badly beaten by India, he is waiting for the next match.

Salman Agha: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ हुए मुकाबले में हार गई है। पाक टीम को एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इस हार से सभी पाकिस्तानी फैंस व पाकिस्तान टीम निराश है।

लेकिन इसके कप्तान सलमान अली आगा (Salman Agha) अलग ही जोन में नजर आ रहे हैं और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ कहा है।

6 विकेट से हारी पाकिस्तान टीम

Salman Agha

बता दें कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया और मैच में शुरू से ही इंडियन टीम का बोलबाला देखने को मिला। भारतीय टीम में बड़ी आसानी से एक तरफ़ा तरीके से मैच अपने नाम कर लिया और मैच जीतने के बाद इंडियन फैंस व इंडियन खिलाड़ियों के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली। लेकिन पाकिस्तानी फैंस और टीम का हाल बेहाल नजर आया।

Salman Agha ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Agha) ने बताया कि उनकी टीम अभी भी एक परफेक्ट गेम नहीं खेली है। लेकिन वह वहां तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि खेल काफी शानदार था, लेकिन पावरप्ले में इंडिया ने उनसे मैच छीन लिया।

सलमान आगा (Salman Agha) ने कहा, 10 ओवर के बाद हम जिस स्थिति में थे, उसे देखते हुए हम 10-15 रन और बना सकते थे। 170-180 एक अच्छा स्कोर है, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, यही अंतर था। अगर आप देखते हैं कि गेंदबाज रन लुटा रहे हैं, तो आपको बदलाव करने की ज़रूरत है, टी20 में ऐसा ही होता है। इसमें कई सकारात्मक पहलू हैं – जिस तरह से फखर ने बल्लेबाजी की, फरहान ने बल्लेबाजी की और हैरी ने गेंदबाजी की। श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच का हमें बेसब्री से इंतज़ार है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 6 टेस्ट और करियर का The End, वेस्टइंडीज़ सीरीज से भी बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इस दौरान साहिबजादा फरहान ने सबसे अधिक 58 रन की पारी खेली। भारत की ओर से शिवम दुबे सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

रन चेस करने उतरी इंडियन टीम ने 18.5 ओवर्स में 6 विकेट रहते 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 74 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। पाकिस्तान की ओर से हेरिस रउफ सबसे अधिक दो विकेट लेने में सफल रहे।

FAQs

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच हुआ मैच किसने जीता?

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सुपर 4 में हुए मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया।

इंडिया-पाकिस्तान का अगला मैच कब खेला जाएगा?

एशिया कप 2025 में अगर इंडिया और पाकिस्तान दोनों टीमें फाइनल में पहुचेंगी। तो 28 सितंबर को दोनों टीमों की टक्कर होगी।

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025 Points Table: फाइनल टिकट के पास आई इंडिया, पाकिस्तान का सफर खत्म, बैग पैक कर घर लौटने की तैयारी में पाक टीम

The post “जो होना था हुआ, अगले मैच में देखो क्या करेंगे हम”, इंडिया से बुरी तरह लताड़े जाने के बाद भी हार नहीं मान रहे Salman Agha, अगले मैच का है इंतज़ार appeared first on khelja.