जो सचिन-विराट नहीं कर पाए वो इस अनजान बल्लेबाज ने कर दिखाया, पहले ही मैच में ठोका दोहरा शतक

Abhinav Tejrana: रणजी ट्रॉफी में गोवा के बल्लेबाज अभिनव तेजराणा ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया. इस खिलाड़ी ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया. ये कारनामा करने वाले अभिनव गोवा के पहले बल्लेबाज हैं. बता दें पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने भी नहीं किया है लेकिन इस अनजान खिलाड़ी ने पहले ही मैच में अपना टैलेंट साबित कर दिया. अभिनव ने रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन सेंचुरी लगा दी थी लेकिन दूसरे दिन वो दोहरे शतक तक भी पहुंच गए.

अभिनव तेजराणा का रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक

अभिनव तेजराणा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज मंथन खुटकर का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आया. अभिनव ने आते ही नजरें सेट की और उन्होंने पहले ही दिन सेंचुरी लगा दी. गोवा के लिए सिर्फ तीन ही बल्लेबाजों ने ये कमाल किया था जिसमें अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. लेकिन दूसरे दिन अभिनव ने अपने 130 रनों के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 70 रन और जोड़े. 301 गेंदों में वो डबल सेंचुरी तक पहुंच गए. इस तरह वो रणजी ट्रॉफी में पहले ही मैच में दोहरा शतक लगाने वाले गोवा के पहले और इतिहास के 13वें बल्लेबाज बने. उनसे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ, अमोल मजूमदार, जय गोहिल, अंशुमान पांडे, मनप्रीत जुनेजा, जीवनजोत सिंह, अभिषेक गुप्ता, अजय रोहेरा, मयंक राघव, अर्सलान खान, सकीबुल गनी, पवन शाह और सुवेद पारकर ने भी ये कमाल किया है.

ललित यादव ने भी लगाया दोहरा शतक

ललित यादव ने भी गोवा के लिए पहला मैच खेलते हुए शानदार पारी खेली. दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 22 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 213 रन बनाए. उन्होंने अभिनव तेजराणा के साथ मिलकर 309 रनों की साझेदारी की. इस बड़ी साझेदारी की वजह से गोवा की टीम पहली पारी में 566 रन बनाने में कामयाब रही. हालांकि अर्जुन तेंदुलकर इस पारी में सिर्फ एक ही रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए अपने दूसरे ही ओवर में गोवा को पहली कामयाबी दिलाई. अर्जुन ने शिवम भांबरी को एलबीडब्ल्यू आउट किया.