Yashasvi Jaiswal Century Record: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल हर टेस्ट सीरीज में एक न एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 साल पहले टेस्ट करियर शुरू करने वाले जायसवाल ने अब एक बार फिर इस टीम को ही अपने निशाने पर लिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन यशस्वी जायसवाल ने एक यादगार शतक जमा दिया. अपनी इस पारी के दौरान जायसवाल ने एक ऐसा कमाल दोहराया, जो 7 साल पहले पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने किया था.
शुक्रवार 10 अक्टूबर से भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ, जिसमें टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए उतरी. इस दौरान जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक भी जमा दिया. जायसवाल का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दूसरा शतक भी था. इससे पहले 2023 में अपने डेब्यू टेस्ट में भी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोका था. मगर इस बार का शतक कुछ खास था और इसकी वजह थी विराट कोहली के साथ इसकी समानता.
कोहली ने जो 7 साल पहले किया…
असल में जायसवाल सिर्फ शतक जमाकर ही संतुष्ट नहीं हुए, बल्कि उन्होंने इसे एक बड़ी पारी में तब्दील कर लिया और अपने करियर में पांचवी बार 150 का आंकड़ा पार किया. जैसे ही जायसवाल ने जेटली स्टेडिय में 150 रन पूरे किए, उन्होंने विराट कोहली जैसा कमाल दोहरा दिया. असल में विराट कोहली उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जिन्होंने दो बार टेस्ट मैच के पहले दिन ही 150 रन से ज्यादा का स्कोर किया. कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के पहले ही दिन 151 रन बना लिए थे. इसके बाद 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भी कोहली पहले दिन 156 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
…अब यशस्वी ने उसे दोहराया
कोहली की तरह ही जायसवाल ने भी अपने छोटे से टेस्ट करियर में ही दो बार किसी टेस्ट मैच के पहले दिन ही 150 से ज्यादा का स्कोर बना लिया. मगर कोहली के साथ इसकी सबसे बड़ी समानता ये है कि जायसवाल ने भी उन्हीं दोनों वेन्यू में ये उपलब्धि हासिल की. कोहली की तरह ही जायसवाल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट (2024) के पहले दिन 179 रन बना लिए थे. वहीं अब दिल्ली टेस्ट के पहले दिन भी जायसवाल ने 173 रन बनाए. इतना ही नहीं, विराट कोहली भी उन दोनों पारियों में नाबाद लौटे थे और इसी तरह जायसवाल भी दोनों बार पहले दिन नॉट आउट ही रहे.