जेमिमा रॉड्रिग्ज को 5 मिनट पहले मिली वो खबर, जिसने बदली सेमीफाइनल की तस्वीर, रोते-रोते किया खुलासा

Jemimah Rodrigues: भारतीय टीम ने महिला क्रिकेट के इतिहास में वो कमाल कर दिखाया है, जिसकी शायद ही किसी ने कभी उम्मीद की होगी. टीम इंडिया ने 8 साल बाद एक बार फिर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में हराकर बाहर कर दिया. मगर टीम इंडिया ने ये कमाल 339 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल कर की और इसकी स्टार रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए यादगार शतक जमाया और टीम को फाइनल में पहुंचाकर ही लौटीं.

नवी मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 339 रन हासिल करने का मुश्किल सा लक्ष्य था. भारतीय टीम ने इससे पहले कभी भी वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया था. फिर 59 रन तक टीम इंडिया ने अपने दोनों ओपनर्स के विकटे गंवा दिए थे. मगर इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 167 रन की साझेदारी की, जिसने टीम इंडिया की न सिर्फ वापसी कराई, बल्कि शतक जमाने के साथ ही टीम को जीत भी दिलाई.

5 मिनट पहले जेमिमा को पता चला

मगर इस मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था अगर टीम इंडिया ने एक फैसला नहीं बदला होता. मैच खत्म होने के बाद बेहद भावुक हो चुकीं जेमिमा ने रोते-रोते ये खुलासा किया कि उनका तीसरे नंबर पर खेलना तय नहीं था. जेमिमा ने बताया, “मुझे नहीं पता था कि मैं तीसरे नंबर पर बैटिंग करूंगी. मेरा 5 पर ही खेलना तय था. मगर मैं जब नहाने गई तो मैंने बोल दिया था कि कुछ भी बदलाव हो तो उन्हें बता दें. मैदान पर उतरने से 5 मिनट पहले ही मुझे बताया गया कि मैं नंबर-3 पर खेलूंगी.”

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

टीम से किया गया था ड्रॉप

ये भी संयोग की ही बात है कि जेमिमा से पहले नंबर-3 पर हरलीन देओल बैटिंग कर रही थीं और इसके चलते वर्ल्ड कप के बीच में जेमिमा को एक मैच के लिए ड्रॉप भी किया गया था. तब कोच अमोल मजूमदार ने कहा था कि हरलीन ही नंबर-3 पर खेलना जारी रखेंगी. मगर न सिर्फ जेमिमा ने प्लेइंग-11 में वापसी की, बल्कि सेमीफाइनल में हरलीन देओल को ड्रॉप किया गया.

इसके बाद और जेमिमा को ही नंबर-3 पर उतारा गया. जेमिमा ने इस फैसले को एकदम सही साबित किया और नंबर 3 पर उतरकर 127 रन की यादगार पारी खेलते हुए टीम को 48.3 ओवर में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड रन चेज में सफलता दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया. ये जेमिमा के वनडे करियर का तीसरा और वर्ल्ड कप में पहला ही शतक था, जिसे वो और फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे.