भारत की सीनियर फुटबॉल टीम भले ही अपनी छाप छोड़ने में संघर्ष कर रही है लेकिन जूनियर टीम अपना जलवा दिखा रही है. श्रीलंका में खेली गई साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) की अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत ने एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय अंडर-17 टीम ने शनिवार 27 सितंबर को खेले गए फाइनल में बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हरा दिया और इसके साथ ही लगातार चौथी और कुल 7वीं बार ये खिताब अपने नाम किया.
कोलंबो में खेली गई इस चैंपियनशिप के फाइनल में शनिवार को भारत और बांग्लादेश की टक्कर हुई. फाइनल में पहुंचने से पहले ही दोनों टीम टूर्नामेंट में अपना दम दिखा चुकी थीं. भारतीय टीम ने जहां अपने ग्रुप में सभी 3 मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था. वहीं बांग्लादेश ने भी अपने सभी मैच जीतकर ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल किया था. फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने नेपाल को 3-0 से रौंदा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी.
(खबर अपडेट हो रही है)