मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. बिहार के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन ने इन पंक्तियों को सही साबित कर दिखाया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का बचपन बेहद गरीबी में बीता लेकिन आईपीएल 2026 ऑक्शन ने इनकी जिंदगी बदल दी है. (फोटो-इंस्टाग्राम)
आईपीएल 2026 ऑक्शन में साकिब हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा. बता दें साकिब हुसैन पर दूसरी बार किसी आईपीएल टीम ने दांव खेला है. ये खिलाड़ी साल 2024 में केकेआर का हिस्सा था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन अब साकिब आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं. (फोटो-इंस्टाग्राम)
साकिब हुसैन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तेज गेंदबाजों के स्पाइक्स जूते 13-14 हजार के आते हैं. अगर वो ये जूते ले लेंगे तो परिवार क्या खाएगा. हुसैन अब अपनी मेहनत के दम पर काफी आगे निकल गए हैं. अब वो इन्हीं जूतों को पहनकर विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हैं. (फोटो-इंस्टाग्राम)
साकिब हुसैन बिहार के लिए फर्स्ट क्लास मैच और टी20 क्रिकेट खेलते हैं. साकिब ने 6 मैचों में 16 विकेट झटके हैं. टी20 में 12 मैचों में वो 10 विकेट झटक चुके हैं. (फोटो-इंस्टाग्राम)
साकिब हुसैन की खासियत उनकी तेज रफ्तार और बाउंस है. साकिब अपनी एक्स्ट्रा बाउंस से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं. अब देखना ये है कि सनराइजर्स इस खिलाड़ी का कैसे इस्तेमाल करती है. (फोटो-इंस्टाग्राम)



