चेन्नई सुपर किंग्स के साथ संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी सुर्खियों में हैं. डील के तहत राजस्थान से संजू सैमसन CSK में जाएंगे और CSK से रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स में आएंगे.
हालांकि, इस डील पर फाइनल मुहर बाकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों ने PTI से बातचीत में बताया कि इस पर अंतिम फैसला अब राजस्थान फ्रेंचाइजी को करना है. ( Photo: PTI)
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बावजूद इसके वो उन्हें ट्रेड करने के पूरे मूड में हैं. ( Photo: PTI)
हालांकि. ये कोई पहली बार नहीं जब राजस्थान रॉयल्स अपने लिए परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी को जाने दे रही है. इससे पहले जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल के साथ भी ऐसा ही हो चुका है. ( Photo: PTI)
बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा शतक ठोके हैं. वहीं चहल उस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मगर इन दोनों को उसने रिटेन नहीं किया. नतीजा आज बटलर गुजरात टाइटंस में हैं. और चहल पंजाब किंग्स में. ( Photo: PTI)
आईपीएल में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी राजस्थान की टीम का ही हिस्सा हैं. ऐसे में सवाल है कि अगर राजस्थान रॉयल्स का अपने लिए परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन वैभव को भी सैमसन, बटलर या चहल की तरह दूसरी फ्रेंचाइजी में जाना पड़ सकता है. ( Photo: PTI)




