‘जिंदगी में करने को बहुत कुछ है’, सिडनी में शतक के बाद रोहित शर्मा ने सुनाई दिल की बात

रोहित शर्मा के करियर को लेकर भले ही कितने सवाल उठे हों लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 3 मैच की सीरीज में दिखा दिया कि वो अभी भी लंबी पारियां खेल सकते हैं. सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में न सिर्फ रोहित ने एक शानदार शतक लगाया, बल्कि सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाए. उनका ये प्रदर्शन इसलिए भी अहम था क्योंकि रोहित ने लंबे ब्रेक के बाद आकर ऐसा प्रदर्शन किया और ये ब्रेक ऐसा था, जिसने रोहित को न सिर्फ खुद पर काम करने का मौका दिया बल्कि कई अहम बातों का एहसास भी कराया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में रोहित शर्मा ने 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. रोहित ने विराट कोहली के साथ मिलकर 168 रन की साझेदारी की और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच के साथ ही सीरीज में 202 रन के साथ ही रोहित बेस्ट प्लेयर चुने गए. साढ़े 7 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसी वापसी कर रोहित ने अपने फैंस को खुश कर दिया. मगर इसके पीछे जो मेहनत लगी, उसे सिर्फ पूर्व कप्तान ही अच्छे से समझ सकते हैं.

‘अपनी शर्तों पर करना चाहता था तैयारी’

मैच के बाद रोहित ने BCCI को दिए एक खास इंटरव्यू में क्रिकेट एक्शन में वापसी को लेकर अपने दिल की बात रखी. लंबे ब्रेक के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें कभी भी तैयारियों के लिए 4-5 महीने का वक्त नहीं मिला. रोहित ने कहा, “मैं इसका सही इस्तेमाल करना चाहता था. अपनी शर्तों पर और अपने अंदाज में तैयारी करना चाहता था और ये मेरे लिए अच्छा साबित हुआ और समझ आया कि अपने करियर में आगे मुझे क्या करना है. मैंने अच्छे से तैयारी की थी.”

‘जिंदगी में और भी काफी कुछ है’

रोहित अपनी तैयारियों और ऑस्ट्रेलिया में खेलने के पुराने अनुभव को इस प्रदर्शन का श्रेय दिया. इसके साथ ही पूर्व कप्तान ने माना कि खुद को वक्त देना भी जरूरी है. 38 साल के स्टार बल्लेबाज ने कहा, “यहां आने से पहले जैसी मैंने तैयारी की, उसे मैं श्रेय देता हूं. सबसे पहले खुद को काफी वक्त दिया, वो काफी जरूरी था क्योंकि कई बार आपको समझना पड़ता है कि प्रोफेशनली जो आप करते हो, उसके अलावा भी जिंदगी में काफी कुछ करने को है.”

रोहित ने इसके अलावा विराट के साथ अपनी मैच जिताऊ साझेदारी का भी जिक्र किया और इसे खास बताया क्योंकि दोनों के बीच 5-6 साल से कोई शतकीय साझेदारी नहीं हुई थी. रोहित ने बताया कि गिल के जल्दी आउट होने और चोटिल श्रेयस अय्यर के उपलब्ध न होने के कारण दोनों पर काफी जिम्मेदारी थी और एक-दूसरे के गेम को समझने के चलते उनके लिए ये ज्यादा मुश्किल नहीं था.