जसप्रीत बुमराह को हुआ गलती का एहसास? कोलकाता टेस्ट हारते ही टेम्बा बावुमा से करने लगे बात

साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच जीतने का इंतजार खत्म कर दिया. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने सीरीज के पहले ही मैच में भारत को 30 रन से हरा दिया और 1-0 की बढ़त हासिल की. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने ये दिखाया कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ऐसे ही नहीं बनी. मगर सबसे खास ये जीत टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा के लिए थी क्योंकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनका मजाक उड़ाया था. शायद टीम इंडिया की हार के बाद बुमराह को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और वो बावुमा से बात करते हुए नजर आए.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार 16 नवंबर को टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाए और इस तरह टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य रखा. साउथ अफ्रीका को यहां तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका कप्तान बावुमा ने ही निभाई जो 55 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान दमदार गेंदबाजी कर रहे बुमराह भी बावुमा को आउट नहीं कर सके. इसके बाद बावुमा ने अपने गेंदबाजों की मदद से टीम इंडिया को 93 रन पर ढेर कर दिया और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

संयोग से टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरने के वक्त बुमराह ही क्रीज पर थे और उनकी आंखों के सामने बुमराह ने अपनी टीम को यादगार जीत तक पहुंचाया. जैसे ही दोनों टीम ड्रेसिंग रूम लौटने लगी, तभी एक खास नजारा दिखा. बुमराह ने टेम्बा बावुमा के कंधे पर हाथ रखा और उनसे कुछ बातें करते दिखे. बुमराह के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी और वो लगातार कुछ बोल रहे थे. इसके बाद दोनों ने हाथ मिलाया और अलग-अलग जाने लगे. मगर इसके बाद बुमराह ने फिर कुछ कहा और दोनों ही खिलाड़ियों ने दोबारा हाथ मिलाकर अच्छे अंदाज में विदा ली.

बुमराह के इस तरह बावुमा से बातें करने से यही लग रहा था कि शायद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है और वो साउथ अफ्रीकी कप्तान से माफी मांग रहे थे या खेद जता रहे थे. इसकी वजह भी थी. असल में मैच के पहले ही दिन बुमराह की गेंद पर बावुमा के खिलाफ LBW की अपील हुई थी, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया था. फिर बुमराह DRS लेने के लिए चर्चा कर रहे थे, तब उन्होंने बावुमा को ‘बौना’ कहकर उनका मजाक उड़ाया. ऋषभ पंत ने भी ये शब्द दोहराया और बुमराह ने फिर इस शब्द का इस्तेमाल कर बावुमा को भद्दी गाली भी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसके बाद से ही बुमराह की हर जगह जमकर आलोचना हो रही थी.