Sunil Gavaskar on Jasprit Bumrah: एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है. अब उसे ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना है. हालांकि इस मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को ऐसी सलाह दी है जो पाकिस्तान का खून जला देगी. दरअसल सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जरूरी मुकाबलों में ही उतारे. जसप्रीत बुमराह को ओमान और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आराम देना चाहिए. सुनील गावस्कर ने ये बयान देकर पाकिस्तान को बेहद ही हल्की टीम बता दिया, उनके मुताबिक बुमराह अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो ये बेमतलब की बात है.
सुनील गावस्कर ने ये क्या कह दिया?
सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम इंडिया को चाहिए कि वो जसप्रीत बुमराह को सुपर 4 में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए फ्रेश रखे. गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया को सुपर 4 से आगे की ओर देखते हुए 28 सितंबर को होने वाले फाइनल पर ध्यान देना चाहिए. सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि टीम इंडिया को ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिए. गावस्कर ने टीम इंडिया को नसीहत दी कि वो बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव करे. ओपनिंग अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करें लेकिन सूर्यकुमार यादव को अपना बैटिंग ऑर्डर नीचे कर दूसरे बल्लेबाजों को मौका देना चाहिए ताकि आने वाले मैचों के लिए उनकी तैयारी हो पाए.
इन बल्लेबाजों ने नहीं की बल्लेबाजी
एशिया कप में अबतक संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाजों की बैटिंग ही नहीं आई है. शिवम दुबे को भी कुछ ही गेंद खेलने का मौका मिला है. ऐसे में अगर उन्हें ओमान के खिलाफ मौका मिलता है तो इससे टीम इंडिया आगे के मुकाबलों के लिए ज्यादा तैयार रहेगी.
सुपर 4 में टीम इंडिया का शेड्यूल
ओमान के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया सुपर-4 में तीन मैच खेलेगी. सुपर-4 में पहली टक्कर पाकिस्तान से होगी, ये मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम को 14 सितंबर को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से हरा दिया था. सुपर-4 में दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा. ये मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा. सुपर-4 का आखिरी मैच टीम इंडिया को श्रीलंका से खेलना है. सुपर-4 की टॉप 2 टीम ही फाइनल में भिड़ेंगी जो कि 28 सितंबर को होगा.