Gautam Gambhir congrats India Women Cricket Team: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया की चौतरफा तारीफ हो रही है. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, जो कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. उन्होंने भी नवी मुंबई में किए भारतीय महिला टीम की रिकॉर्डतोड़ जीत पर टिप्पणी की है. उसे बधाई दी है. भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. भारत की इस जीत की स्टार जेमिमा रॉड्रिग्ज बनी, जिन्होंने ऐसा खेल दिखाया कि मुंबई में गौतम गंभीर से जुड़ी 14 साल पुरानी कहानी याद आ गई.
गौतम गंभीर ने दी महिला टीम को बधाई
गौतम गंभीर ने सेमीफाइनल जीतने पर अपने बधाई संदेश में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए जो कहा, उसे जानने के बाद आपको ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ फिल्म का वो डायलॉग याद आ जाना लाजमी है, जब नवाजुद्दीन सिद्दकी ये कहते हैं कि- जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं. अब सवाल है कि गंभीर ने ऐसा कहा क्या?
गौतम गंभीर ने अपने एक्स हैंडल के जरिए भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत की बधाई दी. उन्होंने जो लिखा वो ये है कि- जब तक खेल खत्म नहीं हो जाता, तब तक उसे खत्म नहीं माना जाता. फिर उन्होंने ये भी लिखा कि शानदार खेल दिखाया लड़कियों.
It aint over till its over! What a performance girls
pic.twitter.com/Ox0Mg0hbEt
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 30, 2025
भारतीय टीम का रिकॉर्डतोड़ चेज
गौतम गंभीर के बधाई संदेश का मतलब निकालेंगे तो उसका भाव ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ फिल्म के डायलॉग जैसा ही है. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है. भारतीय महिलाओं की ये जीत बड़ी खास है क्योंकि इसे उसने 339 रन के टोटल को चेजकर हासिल किया है. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में आज तक इतना बड़ा टोटल चेज नहीं हुआ.
नंबर 3 पर उतरकर जेमिमा जम गई
भारतीय टीम ये कारनामा कर सकी क्योंकि नवी मुंबई के मैदान पर जेमिमा जमी रही. वो नंबर 3 पर खेलने उतरी तो फिर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद ही मैदान के बाहर गई. जेमिमा ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 134 गेंदों पर 127 रन की बेमिसाल पारी खेली.
2025 में जेमिमा, 2011 में गंभीर
जेमिमा की इस इनिंग की खास बात ये रही, कि इसके जरिए 14 साल पुरानी वो कहानी याद आ गई, जो गौतम गंभीर से जुड़ी थी. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में खेली जेमिमा की पारी ठीक वैसी ही रही, जैसी 2011 के मेंस वनडे वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर ने खेले थे. गंभीर ने तब 97 रन बनाए थे. बड़ी बात ये है कि जेमिमा और गंभीर दोनों ने अपनी इनिंग नंबर 3 पर उतरकर खेली थी. दोनों ने अपनी इनिंग की स्क्रिप्ट मुंबई के मैदानों पर लिखी. फर्क बस सिर्फ इतना रहा कि डीवाई पाटिल पर खेला जेमिमा का मुकाबला महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल रहा और वानखेड़े पर खेला गंभीर का मुकाबला मेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था.
इनिंग और बैटिंग पोजिशन में समानता होने के अलावा जेमिमा और गंभीर की जर्सी में भी काफी कुछ एक समान था. दोनों की जर्सी पर इंडिया लिखा था. दोनों की जर्सी पर मिट्टी से दाग लगे थे. और, ये दाग अच्छे थे.
