जज्बा हो तो ऐसा! आंखों में हुई दिक्कत तो चश्मा पहनकर की बल्लेबाज, फिर ठोका शतक

वेस्टइंडीज की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच हाल ही में टी20 और वनडे सीरीज खेली गई थी. वहीं, अब 3 टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. इस सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में हुआ. इस मुकाबले की आखिरी पारी में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज की ओर से एक जुझारू पारी देखने को मिली. इस खिलाड़ी ने आंखों में इंफेक्शन होने के बावजूद बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शानदार शतक ठोका.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की यादगार पारी

इस मैच की आखिरी पारी में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 531 रनों का टारगेट दिया. लेकिन पहली पारी की तरह इस बार भी वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. वेस्टइंडीज ने 74 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शे होप की ओर से शानदार पारी देखने को मिली. मुकाबले के तीसरे दिन शे होप को आंखों में एलर्जी के कारण मैदान से बाहर रहना पड़ा था. लेकिन चौथे दिन टीम को खराब स्थिति में देखते हुए उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, वह चश्मा लगाकर क्रीज पर उतरे और अपनी टीम के लिए अहम रन बनाने में कामयाब रहे.

शे होप ने एक टीम के एक छोर को संभाले रखा और 139 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा. ये उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है. खास बात ये रही कि इस मुकाबले की पहली पारी में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था. वह पहली पारी में 107 गेंदों पर 56 रन बनाने में कामयाब रहे थे. लेकिन उनकी टीम पहली पारी में सिर्फ 167 रन पर ढेर हो गई थी.

View this post on Instagram

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

शे होप के नाम साल 2025

मौजूदा साल में शे होप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उनके बल्ले से कई यादगार पारियां देखने को मिली हैं. उन्होंने इस दौरे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी एक शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले भारत दौरे पर भी एक टेस्ट शतक लगाने में कायमाब रहे थे. शे होप ने इस साल टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक जड़ने का कारनामा किया. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी वनडे शतक लगाया. वह साल 2025 में 1600 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं.