छक्का मारते ही अंपायर ने दिया आउट, बल्लेबाज ने कर दी ऐसी गलती, आखिरी ओवर में हुआ ड्रामा- VIDEO

मैच का आखिरी ओवर चल रहा है और आखिरी 3 गेंदों पर जीत के लिए लगातार 3 छक्के चाहिए. टीम के 9 विकेट गिर चुके हैं. ऐसे में बल्लेबाज पहला छक्का जमाता है. ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज एक बेहतरीन शॉट लगाता है और गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर जाकर गिरती है. फैंस खुश हो जाते हैं. बल्लेबाज के चेहरे पर भी मुस्कान दिखती है. मगर तभी अंपायर की उंगली खड़ी हो जाती है. ये सब पढ़कर या सुनकर शायद ही किसी को यकीन होगा. मगर जिन्होंने ये सब अपनी आंखों से देखा, उनके लिए भी यकीन करना मुश्किल था. ये सब हुआ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के मुकाबले में जहां बल्लेबाज की एक गलती ने जीत का मौका छीन लिया.

बांग्लादेश चट्टोग्राम में सोमवार 27 अक्टूबर को दोनों टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग की और 165 रन बनाए. बांग्लादेशी टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और 18वें ओवर में उसका 9वां विकेट भी गिर गया. ऐसे में तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान आखिरी जोड़ी के रूप में क्रीज पर मौजूद थे. दोनों ने 19वें ओवर में टीम को 146 रन तक पहुंचा दिया.

अब आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और 1 विकेट बचा था. रोमारियो शेफर्ड की शुरुआती 3 गेंदों में एक वाइड समेत 3 रन बांग्लादेश को मिले. ऐसे में आखिरी 3 गेंदों में 17 रन की जरूरत थी जो लगातार 3 छक्कों से ही पूरी हो सकती थी. स्ट्राइक पर तस्कीन थे, जो 7 गेंदों में 10 रन बना चुके थे. जैसे ही शेफर्ड ने चौथी गेंद डाली, तस्कीन ने बैकफुट पर जाकर इसे हवा में खेल दिया. गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर 6 रन के लिए गिरी.

मगर इससे पहले कि बांग्लादेशी टीम और फैन पूरी तरह खुशी मना पाते, ये 6 रन स्कोर में जुड़ पाता, अंपायर ने तस्कीन को आउट दे दिया. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि छक्का मारने के लिए तस्कीन बैकफुट पर इतना पीछे जा चुके थे कि उनके पैर से स्टंप्स हिल गए और बेल्स नीचे गिर गई. यानि तस्कीन हिटविकेट आउट हो गए और इस तरह बांग्लादेश की पारी वहीं पर खत्म हो गई.

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग की और कप्तान शे होप की बेहतरीन पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 165 रन बनाए. होप ने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के मारकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 28 गेंदों में 46 रन की पारी खेली और रोवमन पावेल के साथ 83 रन की साझेदारी की. पावेल ने 28 गेंदों में 44 रन बनाए. वहीं इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम सिर्फ 149 रन तक पहुंच पाई. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर और जेडन सील्स ने 3-3 विकेट लिए.